पटनाः राजधानी के फ्रेजर रोड के पास होटल गली में एक होटल में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था. फ्रेजर रोड में इस प्रकार की अफवाहें उड़ रही थी कि पूरे इलाके को सील किया जाएगा और सभी घरों को सैनिटाइज किया जाएगा. मगर इस पूरे मसले पर पटना के सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने कहा कि होटल के सभी कर्मियों का जांच करा लिया गया है और सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद से थोड़ी राहत जरूर मिली है और पूरे मोहल्ले को आइसोलेट करने की कोई जरूरत नहीं है.
होटल गली से मिला एक कोरोना मरीज
सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से कोरोना के रिपोर्ट आ रहे हैं .उससे साफ है कि बिहार में अभी कम्युनिटी स्प्रेडिंग नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में बाहर से आए कुछ लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उनके क्लोज कांटेक्ट में आने वाले कुछ लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसके बाद सभी क्लोज कांटेक्ट को आइसोलेट कर दिया गया है.
मरीज के क्लोज कांटेक्ट को किया गया आइसोलेट
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना जिस स्टेज में है. उससे बहुत भयभीत होने की जरूरत नहीं है. मगर जो एहतियात बताए जा रहे हैं, उसे बरतनी चाहिए. हमें नियम कानून का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.