पटनाः विश्व योग दिवस के अवसर पर बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर रेल पुलिस के जवान और रेल कर्मियों ने योग का अभ्यास किया. रेल पुलिस के योग शिक्षक धनंजय कुमार ने सभी को योग के गुर सिखाए. इस मौके पर सभी से नियमित योग करने की अपील की गई और इसके लिए शपथ भी दिलाई गई.
नियमित योग जरूरी
धनंजय कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को नियमित योग करना चाहिए. रोजाना आधा घंटा योग करने से तन और मन स्वस्थ रहता है. इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. जोकि हमें बीमारी से बचाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत हथियार बताया गया है.
अथमलगोला में योग प्रशिक्षण शिविर
वहीं, दूसरी ओर बाढ़ स्थित अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से अथमलगोला के प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी के आवास पर योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. जिसमें बीडीओ रितिका सहाय, जदयू सेवा दल के जिला अध्यक्ष राणा उदय सिंह मुन्ना और सदभावना स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष संतोष सिंह सहित कई युवा शामिल हुए.
अगवानपुर में स्थित फिटनेस ग्रुप ने भी योग दिवस के अवसर पर योगा प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा. जिसमें ग्रुप के सभी सदस्यों ने भाग लिया और योगासन का अभ्यास किया.