पटना: बिहार में इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल खत्म (Junior doctors strike ends in Bihar) हो चुकी है. स्ट्राइक कर रहे डॉक्टर आज से काम पर लौट आए हैं. बता दें कि स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग को लेकर चल रहे अपने हड़ताल को खत्म कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म किया गया. दरअसल डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल पहले प्रत्यय अमृत से मिलने गया था. इस प्रतिनिधिमंडल में पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर, प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंदन सुमन और इंटर्न चिकित्सकों के कुछ सदस्य शामिल थे.
ये भी पढ़ें-पीएमसीएच में ओपीडी सेवा बंद.. सुदूर इलाके से पहुंचे मरीजों की परेशानी बढ़ी
OPD में शुरू हुआ इलाज: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के मौखिक आश्वासन के बाद कल शाम को ही हड़ताल खत्म हो गई थी. आज से इंटर्न डॉक्टर OPD में इलाज के लिए आए मरीजों को देखना शुरू कर दिया है. प्रत्यय अमृत ने मौखिक आश्वासन दिया था कि विधानसभा सत्र के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में उन लोगों के स्टाइपेंड बढ़ोतरी पर निर्णय लिया जाएगा. इंटर्न चिकित्सकों से 15 दिनों का समय मांगा गया और हड़ताल को खत्म करने की अपील की गयी. उन्हें आश्वस्त किया कि 22000 से 25000 के बीच उन लोगों की स्टाइपेंड राशि तय की जाएगी.
4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे जूनियर डॉक्टर: बता दें कि अपनी मांगों को लेकर आईजीआईएमएस और पटना एम्स छोड़कर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न डॉक्टर विगत 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. पीएमसीएच के इंटर्न डॉक्टर विगत 2 दिनों से अस्पताल में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप किए हुए थे. गुरुवार शाम 7 बजे से ही सभी जूनियर डॉक्टर काम पर लौट गए. शुक्रवार को काम पूरी तरह से सुचारू रूप से चल रहा है.
ये भी पढ़ें-स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लकर बिहार के जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, OPD सेवा बाधित