ETV Bharat / state

चुनाव: चौथे चरण में होगा दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी नेता बोले- जीत तो पक्की है - गिरिराज सिंह

बिहार में चौथे चरण का चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. आगामी 29 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव होना है. वहीं नेताओं का कहना है कि कन्हैया कोई फैक्टर ही नहीं है.

बीजेपी प्रवकता व राजद प्रवक्ता
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 4:10 PM IST

पटना: बिहार में चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है. जिन 5 सीटों पर मतदान होना है, वह बेगूसराय, उजियारपुर, मुंगेर, दरभंगा और समस्तीपुर हैं. इन सभी सीटों पर सबसे ज्यादा लोगों की नजरें बेगूसराय और उजियारपुर पर है. बेगूसराय चौथे चरण की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है.

इनके बीच होगा मुकाबला
चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग में दरभंगा सीट से बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. कीर्ति आजाद का टिकट कटने के बाद गोपाल जी ठाकुर और अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच यहां सीधा मुकाबला होना है. वहीं उधर मुंगेर में जदयू प्रत्याशी ललन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी, जो बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं. उनके बीच सीधा मुकाबला हो रहा है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

कन्हैया कोई फैक्टर ही नहीं -बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने बताया कि बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कन्हैया कोई फैक्टर ही नहीं है. यह दिनकर की धरती है. यहां राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वाले की जीत संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि कमयुनिस्ट का जमाना चला गया है. वहीं राजद नेता मनोज झा ने कहा कि बेगूसराय से तनवीर हसन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि तनवीर हसन जमीन से जुड़े नेता हैं. वहीं विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग हवा में उड़ते हैं, हवा में ही जीत होगी उनकी.

ये नेता हैं मैदान में
गौरतलब है कि उजियारपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय मैदान में हैं तो उनके सामने महागठबंधन की ओर से उपेंद्र कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं. हालांकि बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो जाएगा. लेकिन ये तो फिलहाल चुनाव का नतीजा ही तय करेगा.

पटना: बिहार में चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है. जिन 5 सीटों पर मतदान होना है, वह बेगूसराय, उजियारपुर, मुंगेर, दरभंगा और समस्तीपुर हैं. इन सभी सीटों पर सबसे ज्यादा लोगों की नजरें बेगूसराय और उजियारपुर पर है. बेगूसराय चौथे चरण की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है.

इनके बीच होगा मुकाबला
चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग में दरभंगा सीट से बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. कीर्ति आजाद का टिकट कटने के बाद गोपाल जी ठाकुर और अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच यहां सीधा मुकाबला होना है. वहीं उधर मुंगेर में जदयू प्रत्याशी ललन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी, जो बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं. उनके बीच सीधा मुकाबला हो रहा है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

कन्हैया कोई फैक्टर ही नहीं -बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने बताया कि बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कन्हैया कोई फैक्टर ही नहीं है. यह दिनकर की धरती है. यहां राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वाले की जीत संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि कमयुनिस्ट का जमाना चला गया है. वहीं राजद नेता मनोज झा ने कहा कि बेगूसराय से तनवीर हसन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि तनवीर हसन जमीन से जुड़े नेता हैं. वहीं विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग हवा में उड़ते हैं, हवा में ही जीत होगी उनकी.

ये नेता हैं मैदान में
गौरतलब है कि उजियारपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय मैदान में हैं तो उनके सामने महागठबंधन की ओर से उपेंद्र कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं. हालांकि बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो जाएगा. लेकिन ये तो फिलहाल चुनाव का नतीजा ही तय करेगा.

Intro:चौथे चरण में बिहार की जिन 5 सीटों पर मतदान होने हैं उनमें बेगूसराय, उजियारपुर, मुंगेर, दरभंगा और समस्तीपुर शामिल हैं। इन सब में से सबसे ज्यादा नजर बेगूसराय और उजियारपुर पर है क्योंकि यहां मुकाबला त्रिकोणीय है और मुकाबले में हैं कई कद्दावर उम्मीदवार। एक खास रिपोर्ट


Body:चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग होगी इनमें से एक दरभंगा सीट से कीर्ति आजाद का टिकट कट जाने के बाद गोपाल जी ठाकुर और अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच सीधा मुकाबला है। इधर मुंगेर में जदयू प्रत्याशी ललन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी, जो बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं, उनके बीच सीधा मुकाबला हो रहा है।
इनके अलावा समस्तीपुर में लोजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन इन दोनों के अलावा बाकी दो जगह उजियारपुर और बेगूसराय चौथे चरण की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है उजियारपुर में जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय द्वारा मैदान में है वही उनके सामने महागठबंधन की ओर से उपेंद्र कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं हालांकि बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो जाएगा इन चारों के अलावा जो सबसे ज्यादा सीट चर्चा में है वह बेगूसराय जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी तनवीर हसन है और मैदान में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है कन्हैया ने कई फिल्मी हस्तियों को प्रचार में उतार कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
हार जीत का फैसला तो जनता अपनी वोट से करेगी लेकिन कन्हैया की उम्मीदवारी ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं। बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि कन्हैया कहीं लड़ाई में नहीं है। लेकिन असलियत यह है कि स्थानीय होने के साथ-साथ कन्हैया एक वर्ग विशेष का वोट बटोरने में कामयाब हो सकते हैं। इधर राजद का दावा है कि तनवीर हसन बेगूसराय से बाजी मार लेंगे क्योंकि कन्हैया और गिरिराज सिंह दोनों बाहरी हैं।


Conclusion:बता दें कि बेगूसराय सीट मिलने पर गिरिराज सिंह ने खासा बखेड़ा खड़ा किया था क्योंकि पिछली बार वेट नवादा से चुनाव लड़े थे इधर पहले तो कन्हैया ने महागठबंधन से टिकट मिलने का इंतजार किया लेकिन जब उन्हें बेगूसराय से टिकट नहीं मिला तो फिर भेज सीपीआई के टिकट पर मैदान में उतर गए मुकाबला त्रिकोणीय होने से सबकी नजर बेगूसराय सीट पर टिक गई है। और बेगूसराय पांचवे चरण का सबसे हाइप्रोफाइल सीट बन गया है।

बाइट निखिल आनंद बीजेपी प्रवक्ता
मनोज कुमार झा राजद प्रवक्ता
पीटीसी
Last Updated : Apr 25, 2019, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.