पटना: राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर सूर्यकांत पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद सिटी एसपी विनय कुमार तिवारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया. मामले में आरोपी इंस्पेक्टर पर पुलिस महकमा सख्त कार्रवाई करने की बात कर रहा है.
सिटी एसपी विनय कुमार तिवारी ने घूस के आरोपी इंस्पेक्टर के मामले में खुद जांच बैठाई. जांच के दौरान इंस्पेक्टर पर लगाए गए सारे आरोप सही साबित हुए. वहीं, सिटी एसपी ने कार्रवाई करते हुए सूर्यकांत को सस्पेंड कर दिया.
पढ़ें ये रिपोर्ट- भ्रष्टाचार के मामले में दूसरे नंबर पर बिहार
क्या था आरोप...
दरअसल, बुद्धा कॉलोनी के इंस्पेक्टर रविशंकर कुमार 4 दिनों की छुट्टी पर थे. उसी दौरान सूर्यकांत को थाना अध्यक्ष का प्रभार दिया गया था. इस दौरान एफआईआर लिखवाने आए एक पीड़ित ने उनके ऊपर घूस की डिमांड करने का आरोप लगाया. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत सिटी एसपी से की थी.