पटना : राजधानी में वाहन चेकिंग के नाम पर ऑटो चालक से 20 हजार रुपए घूस मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले की लिखित शिकायत पटना के राजीव नगर थाने में ऑटो चालक संघ ने दी है. पूरे मामले के बारे में बात करते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ऑटो चालक से मारपीट की घटना की सूचना उन्हें मिली है. लेकिन घूस मांगने की बात सरासर गलत बताई गई है.
मारपीट करते हुए लाया गया थाना
घटना पटना के आशियाना मोड़ की है. जहां वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र कुमार से राजीव नगर थाने में तैनात दरोगा ने घूस के तौर पर 20 हजार रुपये की मांग की. जितेंद्र ने अपने लिखित शिकायत में बताया है कि उसके पास ऑटो के सारे कागजात होने के बाद भी राजीव नगर थाने में पदस्थापित दरोगा ने उसकी एक न सुनी. इसके साथ ही उसने बताया कि घूस नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करते हुए थाना लाया गया. हालांकि बाद में जितेंद्र को थाने से रिहा कर दिया गया.
आरोपी पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने बताया है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने बताया कि राजीव नगर थाने में पदस्थापित दरोगा ने जितेंद्र नाम के ऑटो चालक के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की है. हालांकि इस दौरान डीएसपी राकेश कुमार घूस मांगने के मामले का खंडन करते नजर आए. हालांकि उन्होंने साफ तौर से कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी पर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.