पटना: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने दानापुर मंडल के पटना-झाझा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया. सर्कुलेटिंग एरिया सहित स्टेशनों पर उपलब्ध अन्य यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया गया. निरीक्षण के पश्चात महाप्रबंधक ने कहा कि स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया काफी उन्नत हुआ है.
एफओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ
त्रिवेदी ने कहा कि यहां पर एफओबी एक पुरानी समस्या है. जिसका आज निरीक्षण किया गया है. उसके निदान के लिए एक नया एफओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया. जिसका महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया. बिजली की समस्या से निजात के लिए यहां एक नया ट्रांसमिशन लाइन स्थापित किया जा रहा है. जिससे यहां के रेलकर्मियों को अनवरत बिजली भी मुहैया कराई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: कटिहार में दो रेलवे डिवीजनों के निर्मित पार्ट्सों की प्रदर्शनी
पायलट हैंड बुक का विमोचन
इस दौरान मेमू कार शेड झाझा का गहन निरीक्षण किया गया. इस संबंध में महाप्रबंधक ने कहा कि नियमों से पूर्व मध्य रेल में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने झाझा में डब्लूयएजी- 12 लोकोमोटिव लोको पायलट हैंड बुक का विमोचन भी किया. इसके पहले भी गोयल ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण किया था.
अंडरपास निर्माण कार्य का जायजा
महाप्रबंधक बाढ़ स्टेशन के पास एनटीपीसी के निकट समपार फाटक के स्थान पर रेल अंडरपास के निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही किऊल स्टेशन पर आरआरआई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर महाप्रबंधक के साथ दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित थे. इसके साथ ही हाजीपुर के प्रमुख विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.