पटना: बिहार सरकार के मुख्य सचिव के नाम (Chief Secretary Of Bihar) से अधिकृत पत्र में निर्देश दिया गया है कि हर सरकारी अधिकारी पूरे राज्य में अपने क्षेत्र का औचक निरीक्षण करें. इसी पत्र के आलोक में राजधानी पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह(Patna DM Chandrasekhar Singh )व वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो (SP Manavjeet Singh Dhillon)ने शिविर मंडल कारा फुलवारी शरीफ का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर बोले नीतीश के मंत्री- 'अब सभी पंचायतों में होगा औचक निरीक्षण'
मिली जानकारी के मुताबिक पटना डीएम और एसएसपी ने फुलवारी शरीफ मंडल कारा का निरीक्षण किया. यहां इस जेल में बंदियों की संख्या 585 थी. वहीं निरीक्षण के वक्त मंडल कारा के चिकित्सक डॉ. राजाराम प्रसाद अनुपस्थित पाये गये. इस कारण उन्हें अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. जेल की औचक निरीक्षण में दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक पायी. वहीं जेल अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल के दक्षिणी-पूर्वी कोने में एक वाच टावर के निर्माण करवाने की मांग की. इसपर जिलाधिकारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए कहा कि आप विधिवत प्रस्ताव बनाकर कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को भेजें. उसके बाद भवन निर्माण विभाग उसपर निविदा के आधार पर तुरंत काम शुरु करवाएगी. उसके बाद जिलाधिकारी ने यह भी भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करवाया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार से जेल की सुरक्षा व्यवस्था में विघ्न ना पैदा होने पाये.
ये भी पढ़ें- छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया भोजन, औचक निरीक्षण में पास हुआ स्कूल
बताते चलें कि पटना डीएम व एसएसपी ने फुलवारी शरीफ जेल का औचक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सारे कार्यों को अधिकारियों ने सही ढ़ंग से होते हुए देखकर प्रसन्नता जाहिर की. डीएम डॉ चंदशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि वे समय-समय पर जेल का निरीक्षण करते रहेंगे. दोनों अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को साफ तौर पर निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर जेल के अनुशासन की व्यवस्था में ढ़िलाई नहीं होनी चाहिए. इसलिए जेल मैनुअल के अनुसार जेल को संचालित करते रहें. ताकि सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP