पटना: बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से सख्त गाइडलाइंस जारी की गई है. वहीं, परिवहन विभाग की तरफ से सार्वजनिक परिवहन में लोगों को मास्क पहनने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है.
कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए परिवहन विभाग ने पहल की है. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने बिहार के परिवहन सचिव और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल से खास बातचीत की.
यह भी पढ़ें: IGIMS में मंत्री नीरज कुमार ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
सरकार की गइडलाइन, एक जगह लोग न जुटें
बिहार में कोरोना संक्रमण की दर पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ी है. इसे लेकर सरकार ने 11 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. वहीं, सार्वजनिक समारोहों से बचने और शादी विवाह के मौकों पर कम से कम लोगों को एक जगह एकत्रित होने की सलाह दी गई है. इधर, सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, ऑटो इत्यादि में 50 फीसदी तक लोगों को एक साथ बैठने की गाइडलाइन जारी की गई है.
बाहर न निकलने दी गई सलाह
वहीें, बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि "सरकार की तरफ से लोगों को भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है. जब तक घर से निकलना जरूरी ना हो, तब तक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. वैक्सीनेशन और जांच भी तेजी से कराई जा रही है. लोगों को जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट मिले, इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है."
यह भी पढ़ें: बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का 31वां द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित
मास्क न पहनने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि बसों में भीड़-भाड़ ना हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. धावा दल द्वारा लोगों को पहले समझाने की कोशिश की जा रही है. नहीं मानने पर फाइन भी भरना पड़ रहा है ताकि लोग मास्क पहनें और संक्रमण से खुद को बचा सकें.