पटनाः बिहार के पटना में ट्रैफिक नियम सख्त कर दिया गया है. जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं ताकि नियम का अवहेलना करने पर चालान काटा जा सके. बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की खैर नहीं है. इसी बीच पटना में ट्रैफिक पुलिस की एक नई पहल सामने आई है. बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस नियम पालन करने के लिए हाथ भी जोड़ती है.
नए साल पर इस पहल की शुरुआतः ट्रैफिक जवान दिवाकर के इस पहल की खूब सराहना हो रही है. राजधानी पटना का पॉश इलाका बोर्डिंग रोड चौराहा पर बिना हेलमेट वाले बाइक सवार को गुलाब का फूल दे रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने नए साल के मौके पर की. उन्होंने बताया कि नए साल के दिन एक बाइक चालक का चालान काटने के लिए रोका गया तो बाइक चालक मायूस हो गया. इसके बाद उन्होंने उसे समझाकर गुलाब का फूल दिया. तब से वे गुलाब का फूल दे रहे हैं.
"नए साल के पहले दिन इस अभियान की शुरुआत की है. साल के पहले दिन कई लोग बिना हेलमेट के सफर करते नजर आए. हमने सोचा कि अगर फाइन काटेंगे तो साल का पहला दिन खराब हो जाएगा. इसलिए हमने गुलाब का फूल देकर जागरूक किया. कई लोग गुलाब का फूल नहीं ले रहे थे और शर्म महसूस कर रहे थे. इससे लोगों में अच्छा संदेश जा रहा है." - दिवाकर तिवारी, ट्रैफिक जवान
सोशल मीडिया पर देखा था वीडियोः दिवाकर कहते हैं कि सोशल मीडिया पर दूसरे राज्य की पुलिस का वीडियो देखा था, जिसमें ट्रैफिक पुलिस बाइक सवार को गुलाब दे रही है. हमने भी यह सोचा कि क्यों न ट्रैफिक नियम को पालन करवाने के लिए लोगों को सख्ती नहीं बल्कि प्यार से समझाया जाए. इसका वीडियो एक जनवरी को बनाया था और अपने फेसबुक पर शेयर किया तो कई लोगों ने धन्यवाद दिया.
कई लोग गवां देते हैं जानः दिवाकर कहना है कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के कारण कई लोग जान गवा देते हैं. कैमरे के माध्यम से या पुलिस प्रशासन के द्वारा जब चालान काटा जाता है तो कई लोग देने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में लोगों को प्यार से समझाने की शुरुआत की गई है. इसका परिणाम अच्छा भी दिख रहा है. पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय अच्छा हो रहा है. उम्मीद है कि लोग इस पहल से खुश होंगे और यातायात नियम का पालन करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Patna Traffic Rules: बिना परमिट नहीं चलेगी ऑटो, रुट निर्धारण के साथ ही जाम से मिलेगी निजात