ETV Bharat / state

बोले सूचना सचिव- कोरोना टेस्ट मामले में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल - बिहार में कोरोना टेस्ट रेट

सचिव सूचना और जन सम्पर्क अनुपम कुमार ने कहा कि कोरोना टेस्ट मामले में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 75 हजार 346 सैंपल्स की जांच की गई है.

patna
सचिव सूचना और जन सम्पर्क अनुपम कुमार
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:57 PM IST

पटना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना और जन सम्पर्क अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, अपर सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग रामचंद्र डू और जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 और बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से पूरी सजगता और तत्परता से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की स्थिति को लेकर छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सम्मिलित मुख्यमंत्री ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर किये जा रहे राहत, बचाव कार्य और अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों से माननीय प्रधानमंत्री को अवगत कराया.

रिकवरी रेट 65.43 प्रतिशत
अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,824 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 54,139 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 65.43 प्रतिशत है. 9 अगस्त को कोविड-19 के 3,021 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 28,151 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 75,346 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 10,97,252 है.

टेस्ट की संख्या ज्यादा
अनुपम कुमार ने बताया कि टेस्ट की संख्या अब काफी बढ़ा दी गयी है और बिहार देश के सबसे अच्छे राज्यों में शामिल है. जहां टेस्ट की संख्या ज्यादा है. अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से 1 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 24 घंटे में 2 कांड दर्ज किये गये हैं और 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है.

38 लोगों की गिरफ्तारी
इस दौरान 729 वाहन जब्त किये गये हैं और 16 लाख 52 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 37 कांड दर्ज किये गये हैं और 38 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 7,027 वाहन जब्त किए गए हैं और 1 करोड़ 74 लाख 10 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,436 व्यक्तियों से 2 लाख 21 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 48,888 व्यक्तियों से 24 लाख 44 हजार 400 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

नदियों में जलस्तर घटने की प्रवृत्ति
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर और बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोशी नदी में अभी डिस्चार्ज 1,71,335 क्यूसेक है. गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज पर 1,83,400 क्यूसेक का डिस्चार्ज है. पिछले 24 घंटे में नेपाल प्रभाग में वर्षापात होने के कारण इन दोनों नदियों के जलस्तर में बढ़ने की प्रवृति है.

वर्षापात की संभावना
बागमती नदी में केवल कटौँझा में जलस्तर की बढ़ने की प्रवृति है और खतरे के निशान से ऊपर है. शेष सभी गेज स्थलों पर घटने की प्रवृति है. बूढी गंडक में सभी जगहों पर और ललबेकिया नदी के जलस्तर में घटने की प्रवृति है. गंगा नदी में वाराणसी और बक्सर में जलस्तर की प्रवृति बढ़ने की है. लेकिन इन दोनों जगहों पर नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है. सभी नदियों के जलस्तर में घटने की प्रवृति है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों में लाइट टू मोडरेट वर्षापात की संभावना व्यक्त की गयी है.

समस्तीपुर में 5 राहत शिविर
अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने बताया है कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 126 प्रखंडों की 1,240 पंचायतें प्रभावित हुई है. जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. दरभंगा में 1, खगड़िया में 1 और समस्तीपुर में 5 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 7 राहत शिविरों में कुल 11,849 लोग आवासित है.

एक हजार 239 कम्युनिटी किचेन
एक हजार 239 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं. जिनमें प्रतिदिन 9,39,893 लोग भोजन कर रहे हैं. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से करीब 5,08,426 लोगों को निष्क्रमित किया गया है.

सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी
बाढ़ प्रभावित 6,31,295 परिवारों के बैंक खाते में कुल 378.77 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. ऐसे परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

पटना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना और जन सम्पर्क अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, अपर सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग रामचंद्र डू और जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 और बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से पूरी सजगता और तत्परता से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की स्थिति को लेकर छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सम्मिलित मुख्यमंत्री ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर किये जा रहे राहत, बचाव कार्य और अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों से माननीय प्रधानमंत्री को अवगत कराया.

रिकवरी रेट 65.43 प्रतिशत
अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,824 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 54,139 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 65.43 प्रतिशत है. 9 अगस्त को कोविड-19 के 3,021 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 28,151 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 75,346 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 10,97,252 है.

टेस्ट की संख्या ज्यादा
अनुपम कुमार ने बताया कि टेस्ट की संख्या अब काफी बढ़ा दी गयी है और बिहार देश के सबसे अच्छे राज्यों में शामिल है. जहां टेस्ट की संख्या ज्यादा है. अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से 1 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 24 घंटे में 2 कांड दर्ज किये गये हैं और 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है.

38 लोगों की गिरफ्तारी
इस दौरान 729 वाहन जब्त किये गये हैं और 16 लाख 52 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 37 कांड दर्ज किये गये हैं और 38 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 7,027 वाहन जब्त किए गए हैं और 1 करोड़ 74 लाख 10 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,436 व्यक्तियों से 2 लाख 21 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 48,888 व्यक्तियों से 24 लाख 44 हजार 400 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

नदियों में जलस्तर घटने की प्रवृत्ति
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर और बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोशी नदी में अभी डिस्चार्ज 1,71,335 क्यूसेक है. गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज पर 1,83,400 क्यूसेक का डिस्चार्ज है. पिछले 24 घंटे में नेपाल प्रभाग में वर्षापात होने के कारण इन दोनों नदियों के जलस्तर में बढ़ने की प्रवृति है.

वर्षापात की संभावना
बागमती नदी में केवल कटौँझा में जलस्तर की बढ़ने की प्रवृति है और खतरे के निशान से ऊपर है. शेष सभी गेज स्थलों पर घटने की प्रवृति है. बूढी गंडक में सभी जगहों पर और ललबेकिया नदी के जलस्तर में घटने की प्रवृति है. गंगा नदी में वाराणसी और बक्सर में जलस्तर की प्रवृति बढ़ने की है. लेकिन इन दोनों जगहों पर नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है. सभी नदियों के जलस्तर में घटने की प्रवृति है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों में लाइट टू मोडरेट वर्षापात की संभावना व्यक्त की गयी है.

समस्तीपुर में 5 राहत शिविर
अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने बताया है कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 126 प्रखंडों की 1,240 पंचायतें प्रभावित हुई है. जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. दरभंगा में 1, खगड़िया में 1 और समस्तीपुर में 5 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 7 राहत शिविरों में कुल 11,849 लोग आवासित है.

एक हजार 239 कम्युनिटी किचेन
एक हजार 239 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं. जिनमें प्रतिदिन 9,39,893 लोग भोजन कर रहे हैं. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से करीब 5,08,426 लोगों को निष्क्रमित किया गया है.

सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी
बाढ़ प्रभावित 6,31,295 परिवारों के बैंक खाते में कुल 378.77 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. ऐसे परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.