ETV Bharat / state

बोले सूचना सचिव- बिहार का रिकवरी रेट 90.32%, राष्ट्रीय औसत से 13% अधिक - बिहार में कोरोना रिकवरी रेट

सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार का रिकवरी रेट 90.32% है. जो राष्ट्रीय औसत से 13% अधिक है. वहीं पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है.

patna
सूचना सचिव अनुपम कुमार
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:17 PM IST

पटना: सचिव सूचना और जन सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, जितेंद्र कुमार और सचिव जल संसाधन संजीव हंस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.

पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी
सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि बाढ़ और कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से लगातार सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है और रिकवरी रेट में उतरोत्तर सुधार हो रहा है. आज बिहार का रिकवटी रेट लगभग 90.32 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है.

मानव दिवसों का सृजन
सूचना सचिव ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 60 हजार 490 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 18 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.


24 घंटे में 1523 नए मामले
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,895 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 1,43,053 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,523 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 14,513 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 10.09.2020 को 1,10,500 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 48,84,417 है.

मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक सितंबर से लागू अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में एक कांड दर्ज किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस दौरान 485 वाहन जब्त किये गये हैं और 15 लाख 12 हजार 400 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

56 लोग गिरफ्तार
इस प्रकार एक सितंबर से अब तक 14 कांड दर्ज किये गए हैं और 56 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 6,244 वाहन जब्त किए गए हैं और 2 करोड़ 3 लाख 86 हजार 600 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5,189 व्यक्तियों से 2 लाख 59 हजार 450 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई
इस प्रकार एक सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 72,380 व्यक्तियों से 36 लाख 19 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

गंगा नदी का जलस्तर
सचिव जल संसाधन संजीव हंस ने बताया कि गंडक नदी में आज वाल्मीकिनगर बराज पर 12 बजे दिन में 1,24,000 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है. इसकी प्रवृति बढ़ने की है. गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में 24 घंटे में क्रमशः 30 सेंटीमीटर, 19 सेंटीमीटर, 16 सेंटीमीटर, 10 सेंटीमीटर, 28 सेंटीमीटर, 7 सेंटीमीटर और 9 सेंटीमीटर की कमी हुई है.

खतरे के निशान से ऊपर
कोशी नदी के कोशी बराज, वीरपुर में 1,53,985 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है. कोशी नदी का जलस्तर बलतारा अवस्थित गेज स्थल के पास 35.05 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान 33.85 मीटर से 1.20 मीटर ऊपर है. सोन नदी में आज 12 बजे दिन में 16,232 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है.

कमला बलान नदी का जलस्तर
बागमती नदी का जलस्तर ढेंग, सोनाखान, कटौंझा और बेनीबाद गेज स्थलों पर खतरे के निशान से ऊपर है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर वीयर के डाउनस्ट्रीम के पास और झंझारपुर रेल पुल में खतरे के निशान से क्रमशः 0.15 मीटर और 0.30 मीटर ऊपर है. महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर और ढेंगराघाट गेज स्थल पर खतरे के निशान से नीचे है.

खगड़िया में खतरे के निशान से नीचे
अधवारा नदी का जलस्तर सोनवर्षा, सुंदरपुर और पुपरी गेज स्थल पर खतरे के निशान से नीचे है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर सिकन्दरपुर, समस्तीपुर रेल पुल, रोसरा रेल पुल और खगड़िया में खतरे के निशान से नीचे है. घाघरा नदी का जलस्तर दरौली और गंगपुर सिसवन में खतरे के निशान से 1.38 मीटर और 2.00 मीटर नीचे है.

नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य अभियंता गोपालगंज परिक्षेत्राधीन सारण तटबंध, भैसही पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध और बैकुंठपुर रिटायर्ड लाइन और मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन चंपारण तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर शेष बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है. जल संसाधन विभाग की ओर से सतत निगरानी और चौकसी बरती जा रही है.

पटना: सचिव सूचना और जन सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, जितेंद्र कुमार और सचिव जल संसाधन संजीव हंस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.

पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी
सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि बाढ़ और कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से लगातार सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है और रिकवरी रेट में उतरोत्तर सुधार हो रहा है. आज बिहार का रिकवटी रेट लगभग 90.32 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है.

मानव दिवसों का सृजन
सूचना सचिव ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 60 हजार 490 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 18 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.


24 घंटे में 1523 नए मामले
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,895 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 1,43,053 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,523 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 14,513 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 10.09.2020 को 1,10,500 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 48,84,417 है.

मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक सितंबर से लागू अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में एक कांड दर्ज किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस दौरान 485 वाहन जब्त किये गये हैं और 15 लाख 12 हजार 400 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

56 लोग गिरफ्तार
इस प्रकार एक सितंबर से अब तक 14 कांड दर्ज किये गए हैं और 56 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 6,244 वाहन जब्त किए गए हैं और 2 करोड़ 3 लाख 86 हजार 600 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5,189 व्यक्तियों से 2 लाख 59 हजार 450 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई
इस प्रकार एक सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 72,380 व्यक्तियों से 36 लाख 19 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

गंगा नदी का जलस्तर
सचिव जल संसाधन संजीव हंस ने बताया कि गंडक नदी में आज वाल्मीकिनगर बराज पर 12 बजे दिन में 1,24,000 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है. इसकी प्रवृति बढ़ने की है. गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में 24 घंटे में क्रमशः 30 सेंटीमीटर, 19 सेंटीमीटर, 16 सेंटीमीटर, 10 सेंटीमीटर, 28 सेंटीमीटर, 7 सेंटीमीटर और 9 सेंटीमीटर की कमी हुई है.

खतरे के निशान से ऊपर
कोशी नदी के कोशी बराज, वीरपुर में 1,53,985 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है. कोशी नदी का जलस्तर बलतारा अवस्थित गेज स्थल के पास 35.05 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान 33.85 मीटर से 1.20 मीटर ऊपर है. सोन नदी में आज 12 बजे दिन में 16,232 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है.

कमला बलान नदी का जलस्तर
बागमती नदी का जलस्तर ढेंग, सोनाखान, कटौंझा और बेनीबाद गेज स्थलों पर खतरे के निशान से ऊपर है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर वीयर के डाउनस्ट्रीम के पास और झंझारपुर रेल पुल में खतरे के निशान से क्रमशः 0.15 मीटर और 0.30 मीटर ऊपर है. महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर और ढेंगराघाट गेज स्थल पर खतरे के निशान से नीचे है.

खगड़िया में खतरे के निशान से नीचे
अधवारा नदी का जलस्तर सोनवर्षा, सुंदरपुर और पुपरी गेज स्थल पर खतरे के निशान से नीचे है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर सिकन्दरपुर, समस्तीपुर रेल पुल, रोसरा रेल पुल और खगड़िया में खतरे के निशान से नीचे है. घाघरा नदी का जलस्तर दरौली और गंगपुर सिसवन में खतरे के निशान से 1.38 मीटर और 2.00 मीटर नीचे है.

नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य अभियंता गोपालगंज परिक्षेत्राधीन सारण तटबंध, भैसही पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध और बैकुंठपुर रिटायर्ड लाइन और मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन चंपारण तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर शेष बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है. जल संसाधन विभाग की ओर से सतत निगरानी और चौकसी बरती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.