ETV Bharat / state

पटना : सरकार ने सभी डीएम को मास्क लगाने के लिए सघन अभियान चलाने का दिया निर्देश - Bihar news

अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनने को लेकर सघन जांच अभियान चलाएं.

Bihar
Bihar
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:58 AM IST

पटना: वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी. सचिव, सूचना एवं जन-संर्पक अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार का मेन फोकस अभी प्रिवेंटिव मजर्स पर है और आवश्यकतानुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनने को लेकर सघन जांच अभियान चलाएं. इसके अलावा कन्टेनमेंट जोन में जो भी रिस्ट्रिक्शनस होते हैं, उनका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएं.

देखें वीडियो.

9 करोड़ 83 लाख मानव दिवस सृजित
अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 09 करोड़ 83 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. राशनकार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 37 हजार 35 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. इनमें से अब तक 09 लाख 34 हजार 940 यानि सृजित राशन कार्ड का करीब 40 प्रतिशत वितरित किया जा चुका है. 15 जुलाई तक सभी राशन कार्डों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और उम्मीद है कि निर्धारित समय पर राशन कार्ड वितरण का कार्य पूर्ण होगा.

बिहार का रिकवरी रेट 74.25 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 249 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 9,014 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 74.25 प्रतिशत है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर 60.86 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 280 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और वर्तमान में बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 3,028 एक्टिव मरीज हैं.

24 घंटे में 6,213 सैंपल्स की हुई है जांच

कोरोना संक्रमण से बिहार में हुई मृत्यु का दर 0.8 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 2.8 प्रतिशत है. सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,213 सैंपल्स की जांच की गई है. बिहार में अब तक 2 लाख 64 हजार 109 सैंपल्स की जांच की गई है. इस प्रकार बिहार में किये गये कुल जांच में संक्रमण का प्रतिशत 4.6 है.

1314 कंटेनमेंट जोन
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच और आवश्यक कार्रवाई हर जगह की जा रही है,. लेकिन कन्टेनमेंट जोन में विशेष चौकसी बरती जा रही है और विशेष कार्य किये जा रहे हैं. अब तक बिहार में 1,656 कन्टेनमेंट जोन बने थें. इनमें से 342 कन्टेनमेंट जोन को 28 दिनों तक नया केस नहीं मिलने के कारण डिनोटिफाई किया जा चुका है. इसके फलस्वरूप आज के समय मेंं बिहार राज्य में 1,314 कन्टेनमेंट जोन हैं. जिनमें लगभग 18 लाख 4 हजार घर हैं.

मास्क नहीं पहननेवाले पर फाइन
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब तक कुल 1 कांड दर्ज हुए हैं और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

24 घंटे में 487 वाहन जब्त

पिछले 24 घंटे में 487 वाहन जब्त किये गये हैं और 13 लाख 35 हजार 500 की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार अब तक कुल 3,504 वाहन जब्त किए गए हैं और 01 करोड़ 09 लाख 72 हजार 500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहननेवाले 1,139 व्यक्तियों से 56,950 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

पटना: वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी. सचिव, सूचना एवं जन-संर्पक अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार का मेन फोकस अभी प्रिवेंटिव मजर्स पर है और आवश्यकतानुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनने को लेकर सघन जांच अभियान चलाएं. इसके अलावा कन्टेनमेंट जोन में जो भी रिस्ट्रिक्शनस होते हैं, उनका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएं.

देखें वीडियो.

9 करोड़ 83 लाख मानव दिवस सृजित
अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 09 करोड़ 83 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. राशनकार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 37 हजार 35 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. इनमें से अब तक 09 लाख 34 हजार 940 यानि सृजित राशन कार्ड का करीब 40 प्रतिशत वितरित किया जा चुका है. 15 जुलाई तक सभी राशन कार्डों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और उम्मीद है कि निर्धारित समय पर राशन कार्ड वितरण का कार्य पूर्ण होगा.

बिहार का रिकवरी रेट 74.25 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 249 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 9,014 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 74.25 प्रतिशत है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर 60.86 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 280 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और वर्तमान में बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 3,028 एक्टिव मरीज हैं.

24 घंटे में 6,213 सैंपल्स की हुई है जांच

कोरोना संक्रमण से बिहार में हुई मृत्यु का दर 0.8 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 2.8 प्रतिशत है. सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,213 सैंपल्स की जांच की गई है. बिहार में अब तक 2 लाख 64 हजार 109 सैंपल्स की जांच की गई है. इस प्रकार बिहार में किये गये कुल जांच में संक्रमण का प्रतिशत 4.6 है.

1314 कंटेनमेंट जोन
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच और आवश्यक कार्रवाई हर जगह की जा रही है,. लेकिन कन्टेनमेंट जोन में विशेष चौकसी बरती जा रही है और विशेष कार्य किये जा रहे हैं. अब तक बिहार में 1,656 कन्टेनमेंट जोन बने थें. इनमें से 342 कन्टेनमेंट जोन को 28 दिनों तक नया केस नहीं मिलने के कारण डिनोटिफाई किया जा चुका है. इसके फलस्वरूप आज के समय मेंं बिहार राज्य में 1,314 कन्टेनमेंट जोन हैं. जिनमें लगभग 18 लाख 4 हजार घर हैं.

मास्क नहीं पहननेवाले पर फाइन
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब तक कुल 1 कांड दर्ज हुए हैं और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

24 घंटे में 487 वाहन जब्त

पिछले 24 घंटे में 487 वाहन जब्त किये गये हैं और 13 लाख 35 हजार 500 की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार अब तक कुल 3,504 वाहन जब्त किए गए हैं और 01 करोड़ 09 लाख 72 हजार 500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहननेवाले 1,139 व्यक्तियों से 56,950 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.