ETV Bharat / state

कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें, किचन का बजट बिगड़ा, छात्रों को लॉकडाउन का डर - Prices of vegetables in Patna

कोरोना के कारण बाजार में जरूरी सामानों भी महंगी हो गई है. बढ़ती कीमतों के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गृहिण, छात्र, दुकानदार सब परेशान हैं. जानिए पटना के बाजार में कुछ जरूरी सामान के क्या भाव हैं.

कोरोना के कारण आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें
कोरोना के कारण आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 11:30 AM IST

पटनाः कोरोना ने हर तरह से लोगों की जिंदगी तबाह कर रखी है. एक तरफ संक्रमण के कारण लोगों की जानें जा रही है, तो दूसरी तरफ इसके प्रभाव के कारण महंगाई आसमान छू रही है. अन्य कामकाज भी प्रभावित हुए हैं. इसी बीच लगातार खाद्य सामग्रियों की कीमतों में हो रही वृद्धि से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.

राशन दुकान
राशन दुकान
"परेशानी पहले से काफी बढ़ गई है. तेल, मसाले, दालों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. किचन का बजट पूरी तरीके से बिगड़ गया है. समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, क्या नहीं. क्या खाएं, क्या नहीं. अगर इसी तरीके से लगातार खाद्य सामग्रियों में वृद्धि होती रहेगी तो आम लोगों का जीना काफी मुश्किल हो जाएगा." :- श्वेता शर्मा, गृहिणी
श्वेता शर्मा, गृहिणी
श्वेता शर्मा, गृहिणी

"घर से मिलने वाले पैसे किस मद में कितना खर्च किया जाना है, तय रहता है. लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण सारा बजट गड़बड़ हो गया है. रोज उपयोग में आने वाले राशन सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही है. शिक्षण संस्थानें बंद कर दी गई है. अगर लॉकडाउन लग गया, तो परेशानी और बढ़ जाएगी." :- छात्र

अमन, छात्र
अमन, छात्र

'कारोबारी भी परेशान'
कारोबारियों ने बताया कि इसका प्रभाव इतना गहरा पड़ा है कि कारोबार में आधा से ज्यादा गिरावट आयी है. पहले के मुकाबले की तो महज 50% ही सेलिंग हो रही है. हालात ऐसी रही तो आने वाले समय में समस्याएं और बढ़ जाएंगी.

अविनाश कुमार, दुकानदार
अविनाश कुमार, दुकानदार

देखिए बाजार में जरूरी सामानों के भाव...
देखें वीडियो

वस्तुभाव प्रति किलो (अब)भाव प्रति किलो(पहले)
चना 75-80 60-75
चना दाल80 65
मसूर दाल 85 70
अरहर दाल 115 97
मूंग दाल
118 90
तेल 145-160 128-140
रिफाइन
140 145
हल्दी
100 75
मिर्च 175 140
धनिया 85-90 70-75
चीनी
42-45 40
आटा
25-28 20-25

पटनाः कोरोना ने हर तरह से लोगों की जिंदगी तबाह कर रखी है. एक तरफ संक्रमण के कारण लोगों की जानें जा रही है, तो दूसरी तरफ इसके प्रभाव के कारण महंगाई आसमान छू रही है. अन्य कामकाज भी प्रभावित हुए हैं. इसी बीच लगातार खाद्य सामग्रियों की कीमतों में हो रही वृद्धि से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.

राशन दुकान
राशन दुकान
"परेशानी पहले से काफी बढ़ गई है. तेल, मसाले, दालों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. किचन का बजट पूरी तरीके से बिगड़ गया है. समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, क्या नहीं. क्या खाएं, क्या नहीं. अगर इसी तरीके से लगातार खाद्य सामग्रियों में वृद्धि होती रहेगी तो आम लोगों का जीना काफी मुश्किल हो जाएगा." :- श्वेता शर्मा, गृहिणी
श्वेता शर्मा, गृहिणी
श्वेता शर्मा, गृहिणी

"घर से मिलने वाले पैसे किस मद में कितना खर्च किया जाना है, तय रहता है. लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण सारा बजट गड़बड़ हो गया है. रोज उपयोग में आने वाले राशन सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही है. शिक्षण संस्थानें बंद कर दी गई है. अगर लॉकडाउन लग गया, तो परेशानी और बढ़ जाएगी." :- छात्र

अमन, छात्र
अमन, छात्र

'कारोबारी भी परेशान'
कारोबारियों ने बताया कि इसका प्रभाव इतना गहरा पड़ा है कि कारोबार में आधा से ज्यादा गिरावट आयी है. पहले के मुकाबले की तो महज 50% ही सेलिंग हो रही है. हालात ऐसी रही तो आने वाले समय में समस्याएं और बढ़ जाएंगी.

अविनाश कुमार, दुकानदार
अविनाश कुमार, दुकानदार

देखिए बाजार में जरूरी सामानों के भाव...
देखें वीडियो

वस्तुभाव प्रति किलो (अब)भाव प्रति किलो(पहले)
चना 75-80 60-75
चना दाल80 65
मसूर दाल 85 70
अरहर दाल 115 97
मूंग दाल
118 90
तेल 145-160 128-140
रिफाइन
140 145
हल्दी
100 75
मिर्च 175 140
धनिया 85-90 70-75
चीनी
42-45 40
आटा
25-28 20-25
Last Updated : Apr 18, 2021, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.