ETV Bharat / state

'पंचायत' में बनेगी बात! बिहार में बंद पड़े उद्योग फिर से होंगे चालू, ये रोडमैप तैयार - पटना में नौकरी

बिहार में रोजगार बढ़ाने को लेकर उद्योग विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्योग पंचायत लगाया जाएगा, जिसमें बंद पड़े उद्योगों के मालिकों की समस्याओं को दूर कर फिर से शुरू करवाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में उद्योग
बिहार में उद्योग
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 8:59 AM IST

पटनाः बिहार में औद्योगिक इकाईयां (Industrial Units) दम तोड़ रही हैं. वहीं कोरोना संकट काल (Covid Pandemic) में स्थिति और भी भयावह हो गई है. अब बंद पड़े उद्योगों को फिर से चालू करने के लिए सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है. सरकार अब उद्योग पंचायत (Udyog Panchayat) के जरिए उद्योगों को फिर से चालू किए जाने की योजना पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- शाहनवाज हुसैन

चूंकि विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन ने सूबे में सरकार बनने के बाद 19 लाख रोजगार देने का ऐलान किया था. इसे लेकर अब सरकार काफी प्रयासरत है. राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए उद्योग विभाग की जिम्मेदारी शाहनवाज हुसैन को सौंपी गई है. इस कड़ी में उद्योग मंत्री कई राज्यों के साथ-साथ बिहार के तमाम जिलों का दौरा कर चुके हैं. बंद पड़े उद्योगों को फिर से चालू करने की कोशिश में जुटे हैं.

देखें वीडियो

उद्योग मंत्री ने विभाग को उद्योग पंचायत का प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया है. उद्योग पंचायत में बड़े और नामी उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के साथ ही उद्योग विभाग में बंद पड़े मिल मालिकों को बुलाने का फैसला लिया है. पंचायत में ही उनकी समस्याओं का निदान ढूंढा जाना है.

अलग-अलग कारणों की वजह से राज्यभर में 3368 इकाई बंद पड़ी हैं. रोहतास जिले में सबसे ज्यादा 506 इकाई वैशाली में 370 इकाई, बेगूसराय में 271 इकाई, पटना में 250 इकाई और पूर्वी चंपारण में 214 इकाईयां बंद पड़ी हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बिहार में बेहतर काम किया है. उसके नतीजे भी सामने दिख रहे हैं.

बिहार में उद्योग के आंकड़ों पर एक नजर
बिहार में उद्योग के आंकड़ों पर एक नजर

हम बिहार में उद्योग लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बंद पड़े उद्योगों को उद्योग पंचायत के जरिए फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है. इस उद्योग पंचायत में बंद पड़े उद्योग के मालिकों को बुलाया जाएगा और उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- निवेशकों के साथ दिल्ली में बैठक खत्म, बोले मंत्री शाहनवाज- 'बिहार को बनाएंगे चमड़ा उद्योग का हब'

वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में बिहार उद्योग के लिए तरस गया है. अब फिर से मंत्री दावा कर रहे हैं लेकिन विपक्ष को सरकार के दावों पर भरोसा नहीं रह गया है.

अर्थशास्त्री डॉ. विद्यार्थी विकास उद्योग पंचायत की पहल को सकारात्मक मानते हैं. विद्यार्थी विकास ने कहा है कि सरकार की अगर मनसा ठीक है तो पहले पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के बंद पड़े उद्योगों का सर्वे कराना चाहिए. उसके बाद उद्योग पंचायत बुलाना जाना चाहिए.

पटनाः बिहार में औद्योगिक इकाईयां (Industrial Units) दम तोड़ रही हैं. वहीं कोरोना संकट काल (Covid Pandemic) में स्थिति और भी भयावह हो गई है. अब बंद पड़े उद्योगों को फिर से चालू करने के लिए सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है. सरकार अब उद्योग पंचायत (Udyog Panchayat) के जरिए उद्योगों को फिर से चालू किए जाने की योजना पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- शाहनवाज हुसैन

चूंकि विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन ने सूबे में सरकार बनने के बाद 19 लाख रोजगार देने का ऐलान किया था. इसे लेकर अब सरकार काफी प्रयासरत है. राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए उद्योग विभाग की जिम्मेदारी शाहनवाज हुसैन को सौंपी गई है. इस कड़ी में उद्योग मंत्री कई राज्यों के साथ-साथ बिहार के तमाम जिलों का दौरा कर चुके हैं. बंद पड़े उद्योगों को फिर से चालू करने की कोशिश में जुटे हैं.

देखें वीडियो

उद्योग मंत्री ने विभाग को उद्योग पंचायत का प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया है. उद्योग पंचायत में बड़े और नामी उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के साथ ही उद्योग विभाग में बंद पड़े मिल मालिकों को बुलाने का फैसला लिया है. पंचायत में ही उनकी समस्याओं का निदान ढूंढा जाना है.

अलग-अलग कारणों की वजह से राज्यभर में 3368 इकाई बंद पड़ी हैं. रोहतास जिले में सबसे ज्यादा 506 इकाई वैशाली में 370 इकाई, बेगूसराय में 271 इकाई, पटना में 250 इकाई और पूर्वी चंपारण में 214 इकाईयां बंद पड़ी हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बिहार में बेहतर काम किया है. उसके नतीजे भी सामने दिख रहे हैं.

बिहार में उद्योग के आंकड़ों पर एक नजर
बिहार में उद्योग के आंकड़ों पर एक नजर

हम बिहार में उद्योग लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बंद पड़े उद्योगों को उद्योग पंचायत के जरिए फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है. इस उद्योग पंचायत में बंद पड़े उद्योग के मालिकों को बुलाया जाएगा और उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- निवेशकों के साथ दिल्ली में बैठक खत्म, बोले मंत्री शाहनवाज- 'बिहार को बनाएंगे चमड़ा उद्योग का हब'

वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में बिहार उद्योग के लिए तरस गया है. अब फिर से मंत्री दावा कर रहे हैं लेकिन विपक्ष को सरकार के दावों पर भरोसा नहीं रह गया है.

अर्थशास्त्री डॉ. विद्यार्थी विकास उद्योग पंचायत की पहल को सकारात्मक मानते हैं. विद्यार्थी विकास ने कहा है कि सरकार की अगर मनसा ठीक है तो पहले पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के बंद पड़े उद्योगों का सर्वे कराना चाहिए. उसके बाद उद्योग पंचायत बुलाना जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.