ETV Bharat / state

RJD Jan Sunwai : उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत सुनेंगे लोगों की फरियाद - उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव

राजद प्रदेश कार्यालय में आज जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और कृषि मंत्रि कुमार सर्वजीत लोगों की फरियाद सुनेंगे. पिछले दिन हुई सुनवाई में प्रदेश के अलग-्अलग जिलों से बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे थे. जहां उनकी समस्याओं का समाधान किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 23, 2023, 12:00 AM IST

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) की पहल पर राजद द्वारा 'सुनवाई' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत बजट सत्र के बाद दूसरे सप्ताह में मंगलवार को यानी कि आज उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और 'सुनवाई' करेंगे.

ये भी पढ़ें- Patna News: RJD कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम, मंत्री आलोक मेहता और जितेंद्र राय ने सुनी लोगों की शिकायत

रजिस्ट्रेशन करने के बाद सुनी जाएगी समस्या : इस संबंध में प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्री से मिलने वालों को 23 मई को राजद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही सुनवाई कार्यक्रम मे शामिल होंगे. जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उसके क्रम के नुसार अपराह्न एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक मंत्री द्वय से मिल सकेंगे. दोनों मंत्री बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा : ज्ञात हो कि बजट सत्र के बाद सुनवाई कार्यक्रम फिर शुरू किया गया है. इसमें सैकड़ों लोगों की समस्याओं की सुनवाई और कार्रवाई हुई है. एजाज अहमद ने आगे बताया कि कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण से मिलकर अपने क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं अथवा शिकायतों से उन्हें अवगत कराने के लिए आवश्यक संलग्नों के साथ लिखित में आवेदन देना है, उसी के अनुसार सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी.

नीतीश का जनता दरबार : यहां यह भी बताना जरूरी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जनता दरबार लगाते हैं. इसमें फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. वहां पर सभी मंत्रालय के मंत्री और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहते हैं.

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) की पहल पर राजद द्वारा 'सुनवाई' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत बजट सत्र के बाद दूसरे सप्ताह में मंगलवार को यानी कि आज उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और 'सुनवाई' करेंगे.

ये भी पढ़ें- Patna News: RJD कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम, मंत्री आलोक मेहता और जितेंद्र राय ने सुनी लोगों की शिकायत

रजिस्ट्रेशन करने के बाद सुनी जाएगी समस्या : इस संबंध में प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्री से मिलने वालों को 23 मई को राजद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही सुनवाई कार्यक्रम मे शामिल होंगे. जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उसके क्रम के नुसार अपराह्न एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक मंत्री द्वय से मिल सकेंगे. दोनों मंत्री बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा : ज्ञात हो कि बजट सत्र के बाद सुनवाई कार्यक्रम फिर शुरू किया गया है. इसमें सैकड़ों लोगों की समस्याओं की सुनवाई और कार्रवाई हुई है. एजाज अहमद ने आगे बताया कि कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण से मिलकर अपने क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं अथवा शिकायतों से उन्हें अवगत कराने के लिए आवश्यक संलग्नों के साथ लिखित में आवेदन देना है, उसी के अनुसार सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी.

नीतीश का जनता दरबार : यहां यह भी बताना जरूरी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जनता दरबार लगाते हैं. इसमें फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. वहां पर सभी मंत्रालय के मंत्री और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.