पटना: मगध महिला कॉलेज में दो दिवसीय औद्योगिक जागरूकता सह उत्प्रेरणा अभियान का आयोजन किया गया. यह आयोजन सूक्ष्म लघु और उद्यम विकास संस्थान एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शशि शर्मा, सहायक निदेशक नवीन कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद पहली बार आलोक रंजन पहुंचे बिहार म्यूजियम, लिया जायजा
स्वयं का मालिक बनने का करना चाहिए प्रयास
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना के सहायक निदेशक नवीन कुमार ने बताया कि आज के समय में लोग खुद उद्यम स्थापित कर रहे हैं. जिसमें सरकार उनकी सहायता कर रही है. वह काफी बेहतर भी कर रहे हैं. हमेशा लोगों को प्रयास करना चाहिए कि वह स्वयं का मालिक बने.
ये भी पढ़ें: 2 साल की नंदनी को मिला माता-पिता का प्यार, NRI दंपत्ति ने ली गोद
योजनाओं के बारे में दी गई जानकारियां
कार्यक्रम में बिहार सरकार के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बताया गया कि किस तरीके से बिहार सरकार उद्यमियों को लाभ पहुंचा रही है. वहीं एमएसएमई के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं का भी उद्यमी लाभ उठा पा रहे हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापक और भावी उद्यमियों ने हिस्सा लिया. वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी कि आज शुक्रवार को संस्थान के विशेषज्ञ अधिकारियों के माध्यम से उद्यमियों की काउंसलिंग की जाएगी. साथ ही उनका उचित मार्गदर्शन किया जाएगा.