ETV Bharat / state

रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का विस्तार, 30 जून से इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें - रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होने के बाद रेलवे अब धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या में विस्तार कर रहा है. 30 जून से दर्जनों स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का रेलवे ने फैसला किया है.

स्पेशल ट्रेनों का हुआ विस्तार
स्पेशल ट्रेनों का हुआ विस्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:26 PM IST

पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे (Railway) ने ट्रेनों के विस्तार का फैसला किया है. दी गई जानकारी के मुताबिक 30 जून तक अधिसूचित स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के परिचालन का विस्तार अगले आदेश तक किया गया है.

ये भी पढ़ें-इन रूट्स पर दौड़ती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

जिन ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. उन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

इन स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

  • 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05047 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05050 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05049 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05052 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05051 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 02529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 02530 पाटलिपुत्र-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05021 शालीमार-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05097 भागलपुर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05098 जम्मूतवी-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक

    दरअसल, कोरोना काल में यात्रियों की संख्या न के बराबर हो गई थी. जिसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन कम कर दिया था. लेकिन अब जब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में बढ़ी है तो ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को परेशाानी का सामना ना करना पड़े.

पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे (Railway) ने ट्रेनों के विस्तार का फैसला किया है. दी गई जानकारी के मुताबिक 30 जून तक अधिसूचित स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के परिचालन का विस्तार अगले आदेश तक किया गया है.

ये भी पढ़ें-इन रूट्स पर दौड़ती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

जिन ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. उन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

इन स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

  • 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05047 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05050 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05049 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05052 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05051 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 02529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 02530 पाटलिपुत्र-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05021 शालीमार-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05097 भागलपुर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
  • 05098 जम्मूतवी-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक

    दरअसल, कोरोना काल में यात्रियों की संख्या न के बराबर हो गई थी. जिसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन कम कर दिया था. लेकिन अब जब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में बढ़ी है तो ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को परेशाानी का सामना ना करना पड़े.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.