पटना: सृजन घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने तमिलनाडु में छापेमारी कर सृजन घोटाला मामले के आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार बैंक मैनेजर को पटना लाने की कार्रवाई चल रही है.
सृजन घोटाला के समय भागलपुर में थी पोस्टिंग
बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ने सृजन घोटाला मामले में इंडियन बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक देव शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया है. देव शंकर मिश्रा तमिलनाडु के इंडियन बैंक के जोनल कार्यालय में फिलहाल कार्यरत हैं. आरोप है कि सृजन घोटाला के समय भागलपुर में पोस्टिंग के दौरान देव शंकर मिश्रा ने करोड़ों की हेराफेरी की है. सीबीआई अब देव शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले से जुड़ी हर जानकारी उगलवाने की कोशिश कर रही है.
सीबीआई ने किया गिरफ्तार
सृजन घोटाला के समय भागलपुर में पोस्टिंग के दौरान इंडियन बैंक से सृजन सोसायटी के अकाउंट में कई बार मोटी रकम का ट्रांसफर किया गया था. उस समय भागलपुर इंडियन बैंक में मुख्य प्रबंधक के रूप में देव शंकर मिश्रा ही पदस्थापित थे. सीबीआई ने जब इस केस की परत दर परत जांच शुरू की तो इस मामले में देव शंकर मिश्रा की भी बड़ी भूमिका पाई गई. इसके बाद सीबीआई ने तमिलनाडु से देव शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. वो फिलहाल इंडियन बैंक में जोनल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.