पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. एशिया कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम को बुरी तरह से पराजित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 में चमके कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, इन अवॉर्ड्स पर कब्जा कर वर्ल्ड कप से पहले जमाई धाक
नीतीश ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई : मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. इसके लिये टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस तरह का विलक्षण प्रदर्शन खेल प्रेमियों को नई ऊर्जा देता है. खेल एवं खिलाड़ी दोनों को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाता है.
एशिया कप में भारत ने आठवीं बार ट्रॉफी जीता: एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का फैसला लिया था और शुरुआत में ही श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज सिराज और बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंका टीम को जल्दी आउट कर दिया. उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से टूर्नामेंट को जीत लिया.
सिराज और कुलदीप रहे हीरो : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में मिली जीत पर हर तरफ से बधाई मिल रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया जबकि मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. सिराज ने 6 विकेट लेकर पूरी श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी.