पटना: इंडिया खेलेगा फुटबॉल कार्यक्रम के तहत पटना के अल्फा स्पोर्ट्स अकैडमी में बिहार फुटबॉल एसोसिएशन (Bihar Football Association) और अल्फा एकेडमी के द्वारा फुटबॉलर्स का ट्रायल चल रहा है. इस ट्रायल में बिहार, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे प्रदेशों से लगभग 350 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं और इनमें से शॉर्टलिस्ट करके अंडर 15 और अंडर 17 की श्रेणी में 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. गुवाहाटी से इंडिया खेलेगा फुटबॉल प्रोग्राम से जुड़े कोच पहुंचे हुए है और खिलाड़ियों का ट्रायल ले रहे हैं. इन खिलाड़ियों को दो यूरोपियन कोच द्वारा अगले 3 महीने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी.
25 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर सुमित प्रकाश ने बताया कि इंडिया खेलेगा फुटबॉल का ट्रायल चल रहा है. यहां के 7 राज्यों के फुटबॉल खिलाड़ी पहुंचे हैं. उनमें से 25 का चयन किया जाएगा और उन्हें यहीं अकैडमी में 3 महीने विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद दिल्ली में होने वाले इंडिया खेलेगा फुटबॉल के लीग मैचों में जहां इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब्स आते हैं वहां खेलने का मौका दिया जाएगा. जो खिलाड़ी बेहतर करेंगे उन्हें यूरोपीय फुटबॉल लीग में खेलने के लिए भेजा जाएगा. 3 महीने की ट्रेनिंग होगी उसमें दो फॉरेन कोच यूरोपीय देशों से आएंगे. एक लंदन से और एक स्पेन से होंगे. यहां वह खिलाड़ियों को डिफेंस और अटैक की ट्रेनिंग देंगे. इसके साथ ही उनका प्रयास है कि फुटबॉल के क्षेत्र में बिहार में इस बार हीरो आई-लीग में पहली बार अंडर-18 की कोई टीम बने और मैचेज खेलें जाए.
अभी इंडिया खेलेगा फुटबॉल का ट्रायल चल रहा है. पटना 7 राज्यों के फुटबॉल खिलाड़ी पहुंचे हैं. 25 का चयन कर उन्हें यहीं अकैडमी में 3 महीने खास ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद दिल्ली में होने वाले इंडिया खेलेगा फुटबॉल के लीग मैचों में जहां इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब्स आते हैं वहां खेलने का मौका दिया जाएगा. जो खिलाड़ी बेहतर करेंगे उन्हें यूरोपीय फुटबॉल लीग में खेलने के लिए भेजा जाएगा. दो फॉरेन कोच यूरोपीय देशों से आएंगे जो 3 महीने की ट्रेनिंग देंगे. उसमें से एक लंदन से होंगे और एक स्पेन से , यहां वह शॉर्टलिस्टेड 25 फुटबॉल खिलाड़ियों को डिफेंस और अटैक की ट्रेनिंग देंगे. -सुमित प्रकाश, डायरेक्टर, अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी
ऐसे होगी ट्रेंनिंग: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच ऋषि कुमार ने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन फुटबॉल को प्रदेश में प्रमोट करने की दिशा में काफी सकारात्मक इनिशिएटिव ले रहा है. सभी अपने अकैडमी में खिलाड़ियों को फुटबॉल का बेसिक टिप्स देते हैं. किसी दिन खिलाड़ियों के स्किल पर काम किया जाता है तो किसी दिन उनके टैक्टिक्स पर काम किया जाता है. किसी दिन खिलाड़ियों को मेंटल सेशन दिया जाता है और किसी दिन वीडियो सेशन दिया जाता है. वीडियो में अभी दिखाया जाता है कि खिलाड़ियों से कहां गलती हो रही है, फुट मोमेंट में कहां ध्यान रखने की आवश्यकता है. शॉट लगाने में अप्रोच कैसा रहेगा तमाम बारीकियों पर यहां ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसी अकैडमी में उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चंदन यादव को उन्होंने ट्रेन किया और अब वह अंडर-17 इंडिया फुटबॉल टीम में शामिल है.
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन प्रदेश में इसे प्रमोट करने की दिशा में निशिएटिव ले रहा है. अकैडमी में खिलाड़ियों को फुटबॉल का बेसिक टिप्स देते हैं. किसी दिन खिलाड़ियों के स्किल पर काम किया जाता है तो किसी दिन उनके टैक्टिक्स पर काम किया जाता है. किसी दिन खिलाड़ियों को मेंटल सेशन दिया जाता है और किसी दिन वीडियो सेशन दिया जाता है. जिसमें वीडियो दिखाकर बताया जाता है कि किस पॉइंट पर किस खिलाड़ी ने अपने प्रेजेंस ऑफ माइंड से कैसे मैच का रुख मोड़ दिया. अकैडमी में उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चंदन यादव को हमने ट्रेन किया और अब वह अंडर-17 इंडिया फुटबॉल टीम में शामिल है.-ऋषि कुमार, कोच, अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी
पढ़ें-Har Ghar Tiranga.. वैशाली में महिला फुटबॉल टीम ने तिरंगा लेकर निकाली बाइक रैली