पटना में क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह पटना: वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का महा मुकाबला होने जा रहा है. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि वर्ल्ड कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का भारतीय टीम के ऊपर पलड़ा काफी भारी रहा है. इस वर्ल्ड कप में जिस तरह भारतीय टीम ने परफॉर्मेंस दिया है इससे क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीद है. भारतीय टीम के प्रशंसक चाहते हैं कि 2019 मैनचेस्टर मुकाबले का बदला भारतीय टीम आज वानखेड़े मैदान पर ले.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खिलाड़ियों की उतारी आरती: भारतीय टीम की जीत को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों ने पटना के मछुआ टोली मंदिर में पूजा अर्चना और हवन किया. साथ ही प्रशंसकों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की आरती उतारी है. खिलाड़ियों की आरती उतार कर टीम के जीत की कामना कर रहे कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि कोई भी शुभ काम करने से पूर्व सनातन पद्धति में पूजा अर्चना की परंपरा रही है. इसी को लेकर आज वह भारतीय टीम के खिलाड़ियों की आरती उतार रहे हैं ताकि सभी खिलाड़ी आज अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दें."हम चाहते हैं कि भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराएं. अब तक वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है और चाहेंगे कि इस मैच में भी यह बरकरार रहे. चाहते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप भारत ही जीते और इसके लिए आज का मैच जीतना जरूरी है."-कृष्ण कुमार कल्लू, प्रशंसक
भारतीय टीम से फैंस की जीत की आस: क्रिकेट प्रशंसक अनिल सहनी ने कहा कि अब तक भारतीय टीम ने सभी 9 मैच जीते हैं और आज दसवां मैच भी लगातार जीतेगी. 2019 का समय कुछ और था भारतीय टीम कुछ और थी, लेकिन 2023 की भारतीय टीम काफी अलग है और सबसे मजबूत टीम है. इस मैच में भी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस करेंगे और जो दबदबा टीम ने इस पूरे वर्ल्ड कप में बनाए रखा है वह इस मैच में भी कायम रहेगा. आज भारतीय टीम की जीत की कामना को लेकर वह पूजा अर्चना कर रहे हैं.
भारतीय टीम के जीत की कामना फॉर्म हैं तेज गेंदबाज: भारतीय टीम की जीत की कामना को लेकर पूजा कर रहे युवक सानू ने कहा कि आज उन्हें "बोलिंग में बुमराह से काफी उम्मीदें हैं. शमी और सिराज भी हैं. तीन घातक तेज गेंदबाज फॉर्म में है और स्पिनर का भी जलवा है. ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर भी शानदार फार्म में है. इस मैच में सभी खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं और भगवान की पूजा कर रहे हैं कि टीम का प्रदर्शन जो अब तक जैसा रहा है वैसा बरकरार रहे."पढ़ें: World Cup 2023 IND vs NZ: कौन करेगा पांड्या को रिप्लेस, सूर्या और शमी समेत इन खिलाड़ियों में किसको मिलेगा धर्मशाला में चांस
पढ़ें- ETV Bharat Exclusive: World Cup 2023 : मुश्फिकुर रहीम के पिता महबूब हबीब बोले, बांग्लादेश भारत को हरा देगा
पढ़ें-कीवियों से 2019 सेमीफाइनल की हार का बदला लेने उतरेगी ब्लू आर्मी, मैच से पहले जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट