पटना: बाढ़ अनुमंडल के दियारा क्षेत्रों में फसल लूट की घटनाओं से किसान खासा परेशान हैं. किसानों ने अथमलगोला थाना में गंज पर के लोगों पर आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. फिर भी पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिलते की स्थिति में पीड़ितों ने अब अनुमंडलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.
पुलिस से नहीं मिली मदद
किसानों ने बताया कि पहले पुलिस की तैनाती रहती थी. तो फसल लूट का मामला पूरी तरह से रूक गया था. अब खेत पर पुलिस की तैनाती नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि गांव के किसानों ने सामूहिक रूप से थाने में इसकी शिकातय की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
अनुमंडलाधिकारी ने दिया आश्वासन
किसानों ने बताया कि भूमिहीन दलित और पिछड़ों को मुख्यमत्री की ओर से जो जमीन दी गई है, उसकी भी फसल लूट ली जाती है. उसके बाद रामनगर दियारा के खेतों की फसल बदमाश लूट लेते हैं. उन्होंने कहा कि अनुमंडलाधिकारी से उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.