पटना: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बुधवार को पटना के पाटलिपुत्र पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित पटना के सभी विधायक मौजूद रहे. भवन निर्माण विभाग की ओर से पाटलिपुत्र पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा बनाई गई है.
'उनके आदर्श पर चल रहे लाखों कार्यकर्ता'
बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल ही ये घोषणा की थी कि पटना के किसी मुख्य जगह पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. इसको लेकर भवन निर्माण विभाग को उन्होंने आदेश भी दिया था. लोकार्पण समारोह के बाद पटना के दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि अटल जी बिहार के जन-जन में बसे हुए थे.आज भी उनके आदर्श पर लाखों कार्यकर्ता चल रहे हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके द्वारा बनाए गए रास्ते पर ही चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा के बनने से कार्यकर्ता काफी खुश और उत्साहित हैं.
![Atal Bihari Vajpayee statue in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5487696_pic.jpg)
ये भी पढ़ें: 'आप बिहारी तो मैं अटल बिहारी'
सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
संजीव चौरसिया ने कहा कि हम इस पार्क का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने के लिए विभाग को लिखेंगे. बहुत जल्द पार्क का नाम भी अटल पार्क होगा. इस कार्यक्रम में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे भी लगाए.