ETV Bharat / state

Patna News: हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रांगण में पंख महिला हाट का आयोजन, सीता साहू ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:23 PM IST

Pankh Mahila Haat in Patna पटना में मेयर सीता साहू ने पंख महिला हाट का उद्घाटन (Inauguration of Pankh Mahila Haat) किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मेले के आयोजन से महिला कारोबारियों को नई पहचान मिलेगी.

मेला का उद्घाटन करते पटना मेयर
मेला का उद्घाटन करते पटना मेयर
पटना में पंख महिला हाट का आयोजन

पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं में स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रांगण में आज पंख महिला हाट (Pankh Mahila Haat) का उद्घाटन मेयर सीता साहू ने किया. बिहार महिला उधोग संघ की अध्यक्ष उषा झा के द्वारा मेला का आयोजन किया गया है. उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सीता साहू ने कहा कि भूमिहार महिला समाज ने सभी जाति और धर्मों के महिला कारोबारियों को मंच देकर बहुत ही सराहनीय काम किया है.

ये भी पढ़ें- दरभंगाः दो दिवसीय मिथिला लोक महोत्सव का किया जा रहा आयोजन, सजेगा हाट-बाजार

पंख महिला हाट का उद्घाटन: स्वरोजगार व महिला कारोबारियों के उत्पाद की बिक्री को बढावा देकर उन्हें उचित प्लेटफार्म प्रदान कर भूमिहार महिला समाज का यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर ही विकसित बिहार बनाया जा सकता है. पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष सुषमा साहू ने बताया कि मेले में 50 से ज्यादा महिला उधमियों के बुटिक्स, ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी, शूज, एंटीक ज्वेलरी, डिजाइनर साड़ी, सूट, होम मेड प्रोडक्ट, आचार सहित विभिन्न तरीके के भोजन व्यंजन के स्टॉल उपलब्ध कराया गया है.

"भूमिहार महिला समाज ने सभी जाति और धर्मों के महिला कारोबारियों को मंच देकर बहुत ही सराहनीय काम किया है. स्वरोजगार और महिला कारोबारियों के उत्पाद की बिक्री को बढावा देकर उन्हें उचित प्लेटफार्म प्रदान कर भूमिहार महिला समाज का यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर ही विकसित बिहार बनाया जा सकता है."- सीता साहू, मेयर, पटना नगर निगम

महिलाओं के सपनों को मिलेगी पंख: सुषमा साहू ने कहा कि महिलाओं के उत्पादों को और महिलाओं के सपनों को उड़ान भरने के लिए महिला हाट लगाया गया है. लगन सीजन होने के कारण महिलाएं यहां पहुंच करके डिजाइनर वस्त्र घर के सजाने वाले सामान के साथ दुल्हन को सजाने के लिए चूड़ी, लहठी, बिन्नी के साथ-साथ तमाम आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिलेगा. जिससे महिला कारोबारियों के कारोबार में पंख लगेगा.

"महिलाओं के उत्पादों को और महिलाओं के सपनों को उड़ान भरने के लिए महिला हाट लगाया गया है. लगन सीजन होने के कारण महिलाएं यहां पहुंच करके डिजाइनर वस्त्र घर के सजाने वाले सामान के साथ दुल्हन को सजाने के लिए चूड़ी, लहठी, बिन्नी के साथ-साथ तमाम आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिलेगा."- सुषमा साहू, अध्यक्ष, पूर्व महिला आयोग

पटना में पंख महिला हाट का आयोजन

पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं में स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रांगण में आज पंख महिला हाट (Pankh Mahila Haat) का उद्घाटन मेयर सीता साहू ने किया. बिहार महिला उधोग संघ की अध्यक्ष उषा झा के द्वारा मेला का आयोजन किया गया है. उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सीता साहू ने कहा कि भूमिहार महिला समाज ने सभी जाति और धर्मों के महिला कारोबारियों को मंच देकर बहुत ही सराहनीय काम किया है.

ये भी पढ़ें- दरभंगाः दो दिवसीय मिथिला लोक महोत्सव का किया जा रहा आयोजन, सजेगा हाट-बाजार

पंख महिला हाट का उद्घाटन: स्वरोजगार व महिला कारोबारियों के उत्पाद की बिक्री को बढावा देकर उन्हें उचित प्लेटफार्म प्रदान कर भूमिहार महिला समाज का यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर ही विकसित बिहार बनाया जा सकता है. पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष सुषमा साहू ने बताया कि मेले में 50 से ज्यादा महिला उधमियों के बुटिक्स, ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी, शूज, एंटीक ज्वेलरी, डिजाइनर साड़ी, सूट, होम मेड प्रोडक्ट, आचार सहित विभिन्न तरीके के भोजन व्यंजन के स्टॉल उपलब्ध कराया गया है.

"भूमिहार महिला समाज ने सभी जाति और धर्मों के महिला कारोबारियों को मंच देकर बहुत ही सराहनीय काम किया है. स्वरोजगार और महिला कारोबारियों के उत्पाद की बिक्री को बढावा देकर उन्हें उचित प्लेटफार्म प्रदान कर भूमिहार महिला समाज का यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर ही विकसित बिहार बनाया जा सकता है."- सीता साहू, मेयर, पटना नगर निगम

महिलाओं के सपनों को मिलेगी पंख: सुषमा साहू ने कहा कि महिलाओं के उत्पादों को और महिलाओं के सपनों को उड़ान भरने के लिए महिला हाट लगाया गया है. लगन सीजन होने के कारण महिलाएं यहां पहुंच करके डिजाइनर वस्त्र घर के सजाने वाले सामान के साथ दुल्हन को सजाने के लिए चूड़ी, लहठी, बिन्नी के साथ-साथ तमाम आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिलेगा. जिससे महिला कारोबारियों के कारोबार में पंख लगेगा.

"महिलाओं के उत्पादों को और महिलाओं के सपनों को उड़ान भरने के लिए महिला हाट लगाया गया है. लगन सीजन होने के कारण महिलाएं यहां पहुंच करके डिजाइनर वस्त्र घर के सजाने वाले सामान के साथ दुल्हन को सजाने के लिए चूड़ी, लहठी, बिन्नी के साथ-साथ तमाम आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिलेगा."- सुषमा साहू, अध्यक्ष, पूर्व महिला आयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.