पटना: बिहार के गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक यास तूफान (cyclone yaas) का प्रभाव देखने को मिल रहा है. पिछले 48 घंटों से जिले में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बिजली की तार टूटने से कई इलाकों में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही.
ये भी पढ़ें : मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए जारी किया तात्कालिक अलर्ट, बिजली और बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना
जलजमाव से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित
शहर से लेकर गांव तक लगातार पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से हर वार्ड, गली-मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बन गई है. इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित पटना-गया एनएच 83 हुआ है. इस मार्ग पर डेढ़ फीट पानी आ जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है. कई जगहों पर कच्चे मकानों के गिरने की भी सूचना है. वहीं, खेतों में पानी भड़ने से फसलों की भी क्षति पहुंची है.