ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, 13 दिनों से चल रही स्ट्राइक - सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त

बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले 13 दिनों से हड़ताल पर थे. सफाई कर्मियों को मनाने की कई कोशिशों के नाकामयाब होने के बाद सडीओ सुमित कुमार और एएसपी अमरीश राहुल के नेतृत्व में बाढ़ थाना में सफाई कर्मियों के साथ बैठक की गई. जिसमें घंटों प्रयास के बाद सफाई कर्मियों को हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने के लिए मना लिया गया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 2:51 PM IST

पटना: बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों (Patna Cleanliness Workers Strike) के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार 13 दिनों से सफाई का काम बंद था. बता दें कि सफाई कर्मी नगर परिषद के एक कर्मी के खिलाफ आंदोलन करते हुए हड़ताल पर थे. हालांकि नगर परिषद के द्वारा कई बार हड़ताल तोड़ने के लिए पहल की गई थी. लेकिन हड़ताल पर बैठे कर्मी नहीं माने.

ये भी पढ़ें: शेखपुरा: सफाई कर्मियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर MLA से की मुलाकात, मदद का मिला आश्वासन

एसडीओ सुमित कुमार और एएसपी अमरीश राहुल के नेतृत्व में हुई बैठक
सफाई कर्मियों को मनाने की कई कोशिशों के नाकामयाब होने के बाद सीडीओ सुमित कुमार और एएसपी अमरीश राहुल के नेतृत्व में बाढ़ थाना में सफाई कर्मियों के साथ बैठक की गई. जिसमें घंटों प्रयास के बाद सफाई कर्मियों हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने के लिए मना लिया गया. जिसके बाद सफाई कर्मी साफ-सफाई में जुट गए.


ये भी पढ़ें: कटिहार: स्थायी नियुक्ति की मांग पर 120 सफाई कर्मियों का तीसरे दिन भी प्रदर्शन

गंदगी और बदबू से निजात पाएंगे लोग
सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद बाढ़ नगर परिषद के विभिन्न इलाकों में गंदगी का जो अंबार लगा हुआ था. लगातार बारिश के चलते गंदगी से बदबू आने लगी थी. अब उस समस्या से इलाके के लोगों को निजात मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं इलाके के नाले की सफाई नहीं होने के चलते भी जलजमाव की स्थिति हर जगह बनी हुई थी. जिसे जल्द साफ किया जाएगा.

इस बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना, कार्यपालक अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष परमानंद सिंह, वार्ड पार्षद संजय कुमार, सहित कई वार्ड पार्षद और थानाध्यक्ष संजीत कुमार उपस्थित थे.

पटना: बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों (Patna Cleanliness Workers Strike) के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार 13 दिनों से सफाई का काम बंद था. बता दें कि सफाई कर्मी नगर परिषद के एक कर्मी के खिलाफ आंदोलन करते हुए हड़ताल पर थे. हालांकि नगर परिषद के द्वारा कई बार हड़ताल तोड़ने के लिए पहल की गई थी. लेकिन हड़ताल पर बैठे कर्मी नहीं माने.

ये भी पढ़ें: शेखपुरा: सफाई कर्मियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर MLA से की मुलाकात, मदद का मिला आश्वासन

एसडीओ सुमित कुमार और एएसपी अमरीश राहुल के नेतृत्व में हुई बैठक
सफाई कर्मियों को मनाने की कई कोशिशों के नाकामयाब होने के बाद सीडीओ सुमित कुमार और एएसपी अमरीश राहुल के नेतृत्व में बाढ़ थाना में सफाई कर्मियों के साथ बैठक की गई. जिसमें घंटों प्रयास के बाद सफाई कर्मियों हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने के लिए मना लिया गया. जिसके बाद सफाई कर्मी साफ-सफाई में जुट गए.


ये भी पढ़ें: कटिहार: स्थायी नियुक्ति की मांग पर 120 सफाई कर्मियों का तीसरे दिन भी प्रदर्शन

गंदगी और बदबू से निजात पाएंगे लोग
सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद बाढ़ नगर परिषद के विभिन्न इलाकों में गंदगी का जो अंबार लगा हुआ था. लगातार बारिश के चलते गंदगी से बदबू आने लगी थी. अब उस समस्या से इलाके के लोगों को निजात मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं इलाके के नाले की सफाई नहीं होने के चलते भी जलजमाव की स्थिति हर जगह बनी हुई थी. जिसे जल्द साफ किया जाएगा.

इस बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना, कार्यपालक अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष परमानंद सिंह, वार्ड पार्षद संजय कुमार, सहित कई वार्ड पार्षद और थानाध्यक्ष संजीत कुमार उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.