ETV Bharat / state

बीड़ी मजदूरों को सरकारी योजना का नहीं मिल रहा लाभ, कई सालों से लगा रहे मदद की गुहार

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 12:01 PM IST

सरकार ने बीड़ी श्रमिकों के लिए बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम बना रखे हैं. इसके तहत उन बीड़ी मजदूरों को कई तरह के योजनाओं का लाभ देने का दावा किया जाता है. लेकिन हकीकत आज भी कोसो दूर है. पढ़ें पूरी खबर..

बीड़ी मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ नहीं
बीड़ी मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ नहीं

पटना: बिहार में बीड़ी मजदूरों के लिए (Beedi workers In Patna ) चलाई जा रही सरकारी योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है. श्रम मंत्रालय द्वारा बनाये गये अधिनियम के तहत उन सभी बीड़ी मजदूरों को निबंधित करते हुए उन्हें आवास योजना, स्वास्थ्य योजना समेत कई तरह की योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा गया है. लेकिन आज भी राज्य के कई जिलों में बीड़ी मजदूरों को (Not Getting Benefit Of Scheme) इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें : बिहार: सरकारी योजनाओं को लागू करने करने में फेल जिलों को अल्टीमेटम

ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने पटना के ग्रामीण इलाकों में काम कर रहे बीड़ी मजदूरों का हाल जाना. मसौढ़ी अनुमंडल में 500 से अधिक बीड़ी मजदूर काम करते हैं. जिसमें 70 प्रतिशत महिला मजदूर हैं. बीड़ी श्रमिकों ने बताया कि अभी भी जैसे-तैसे दो वक्त का रोजी-रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं. हमें किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है.

देखें वीडियो

'एक तरफ महंगाई की मार तो दूसरी तरफ करोना का कहर झेल रहे हैं. दो वक्त की रोजी-रोटी जुगाड़ कर पाना मुश्किल हो रहा है. हमें आज तक सरकारी योजनाओं को कोई लाभ नहीं मिला है.' :- नजमा खातून, बीड़ी मजदूर

बताया जाता है कि बीड़ी मजदूरों को निबंधित कर उन्हें परिचय पत्र देना होता है. सरकार की इस योजना का लाभ आजतक इन्हें मिल नहीं पाया है. बिहार मजदूर यूनियन के जिला सचिव ने कहा कि यह सरकार की योजना सिर्फ दिखावा है. योजना का लाभ इन मजूदरों तक नहीं पहुंच पाया है. ये सिर्फ सरकारी कागजों में ही सिमट कर रह गया है.

इसे भी पढ़ें : महिलाओं को नहीं मिल रहा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ, मदद की गुहार

वहीं बीड़ी मजदूर की बेबसी पर श्रम विभाग की मानें तो सरकार लगातार मजदूरों को लगातार जागरूक कर उन्हें पंजीकृत कर रही है. उन्हें लाभ दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. लेकिन जमीनी स्तर बीड़ी श्रमिकों को कुछ लाभ नहीं मिल पाया है.

पटना: बिहार में बीड़ी मजदूरों के लिए (Beedi workers In Patna ) चलाई जा रही सरकारी योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है. श्रम मंत्रालय द्वारा बनाये गये अधिनियम के तहत उन सभी बीड़ी मजदूरों को निबंधित करते हुए उन्हें आवास योजना, स्वास्थ्य योजना समेत कई तरह की योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा गया है. लेकिन आज भी राज्य के कई जिलों में बीड़ी मजदूरों को (Not Getting Benefit Of Scheme) इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें : बिहार: सरकारी योजनाओं को लागू करने करने में फेल जिलों को अल्टीमेटम

ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने पटना के ग्रामीण इलाकों में काम कर रहे बीड़ी मजदूरों का हाल जाना. मसौढ़ी अनुमंडल में 500 से अधिक बीड़ी मजदूर काम करते हैं. जिसमें 70 प्रतिशत महिला मजदूर हैं. बीड़ी श्रमिकों ने बताया कि अभी भी जैसे-तैसे दो वक्त का रोजी-रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं. हमें किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है.

देखें वीडियो

'एक तरफ महंगाई की मार तो दूसरी तरफ करोना का कहर झेल रहे हैं. दो वक्त की रोजी-रोटी जुगाड़ कर पाना मुश्किल हो रहा है. हमें आज तक सरकारी योजनाओं को कोई लाभ नहीं मिला है.' :- नजमा खातून, बीड़ी मजदूर

बताया जाता है कि बीड़ी मजदूरों को निबंधित कर उन्हें परिचय पत्र देना होता है. सरकार की इस योजना का लाभ आजतक इन्हें मिल नहीं पाया है. बिहार मजदूर यूनियन के जिला सचिव ने कहा कि यह सरकार की योजना सिर्फ दिखावा है. योजना का लाभ इन मजूदरों तक नहीं पहुंच पाया है. ये सिर्फ सरकारी कागजों में ही सिमट कर रह गया है.

इसे भी पढ़ें : महिलाओं को नहीं मिल रहा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ, मदद की गुहार

वहीं बीड़ी मजदूर की बेबसी पर श्रम विभाग की मानें तो सरकार लगातार मजदूरों को लगातार जागरूक कर उन्हें पंजीकृत कर रही है. उन्हें लाभ दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. लेकिन जमीनी स्तर बीड़ी श्रमिकों को कुछ लाभ नहीं मिल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.