पटना: सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) जितेंद्र कुमार, आपदा प्रबंधन के अपर सचिव रामचंद्र डू और जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर कार्यों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अद्यतन जानकारी दी.
सरकार लगातार कर रही कार्रवाई
सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार लगातार सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है. क्वारंटीन इम्प्रूवमेंट के लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. अब स्थिति में काफी सुधार हुआ है. बिहार की रिकवरी रेट 89.72 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 12 प्रतिशत से भी अधिक है. बाढ़ की स्थिति अब लगभग सामान्य हो गयी है.
रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान
सूचना सचिव ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 490 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 05 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.
24 घंटे में 2,187 लोग स्वस्थ
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,187 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 1,39,458 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,710 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 15,189 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 10.09.2020 को 1,05,074 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की गई कुल जांच की संख्या 46,67,987 है. सभी जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन में गहन अभियान चलाकर मास्क के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है.
एक्टिव कंटेनमेंट जोन 2,712
बिहार में एक्टिव कंटेनमेंट जोन 2,712 हैं, जिनमें लगभग 09 लाख 73 हजार घर हैं. एक्टिव कंटेनमेंट जोन में से 2,041 कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और 671 कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्रों में हैं. एक्टिव कंटेनमेंट जोन के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख 94 हजार घर हैं और 3 लाख 78 हजार घर शहरी क्षेत्रों में हैं.
24 घंटे में 475 वाहन जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार के माध्यम से 1 सितंबर से लागू अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 475 वाहन जब्त किए गए हैं और 14 लाख 09 हजार 700 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस दौरान कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. इस प्रकार 1 सितंबर से अब तक 13 मामले दर्ज किए गए हैं और 56 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 5,245 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 01 करोड़ 73 लाख 08 हजार 100 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.
मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क न पहनने वाले 5,078 व्यक्तियों से 02 लाख 53 हजार 900 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस प्रकार 01 सितंबर से अब तक मास्क न पहनने वालों 58,681 व्यक्तियों से 29 लाख 34 हजार 50 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.
वीरपुर बराज पर 1,49,395 क्यूसेक जलश्राव
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी बाढ़ अनुश्रवण सेल ने बताया कि वीरपुर बराज पर 1,49,395 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृति राइजिंग है. गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज पर 1,09,000 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है. सोन नदी में इन्द्रपुरी बराज पर आज 15,536 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति फॉलिंग है.
बागमती नदी का जलस्तर ढेंग, सोनाखान, डूब्बाधार, हायाघाट और कंसार/चंदौली में राइजिंग है, जबकि कटौंझा और बेनीबाद में घटने की प्रवृत्ति है. बागमती नदी का जलस्तर ढेंग, सोनाखान, कटौंझा और बेनीबाद में क्रमशः 21 सेंटीमीटर, 17 सेंटीमीटर, 37 सेंटीमीटर और 27 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है. बूढी गंडक नदी के जलस्तर में सिकंदरपुर, समस्तीपुर रेल पुल और रोसरा रेल पुल पर बढ़ने की प्रवृत्ति है लेकिन नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. कमला बलान नदी का जलस्तर झंझारपुर रेल पुल पर बढ़ा हुआ है और विगत 24 घंटे में 65 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है.
वर्षापात की संभावना
गंगा का जलस्तर फॉलिंग ट्रेंड में है और इलाहाबाद, वाराणसी, बक्सर, दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर औऱ कहलगांव में खतरे के निशान से नीचे प्रवाहित हो रही है. महानंदा नदी के जलस्तर में तैयबपुर के पास बढ़ने की प्रवृत्ति है और यह खतरे के निशान से नीचे बह रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में नेपाल और बिहार की सभी नदियों के बेसिन में लाइट टू मोडरेट वर्षापात की संभावना व्यक्त की गई है. गंडक नदी के बिहार और नेपाल जलग्रहण क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित हैं. जल संसाधन विभाग के माध्यम से सतत् निगरानी और चैकसी बरती जा रही है.
17,25,201 परिवारों को 1035 करोड़ भेजे गए
अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. अब धीरे-धीरे बाढ़ की स्थिति सामान्य हो रही है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतें प्रभावित हुई हैं.
सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रतिनियुक्त हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से 5,50,792 लोगों को निष्क्रमित किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक बाढ़ प्रभावित 17,25,201 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से कुल 1,035.12 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. सभी लाभान्वित परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग संपूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.