ETV Bharat / state

Patna News: शिक्षा, सामान्य प्रशासन विभाग और BPSC के अधिकारियों के बीच अहम मीटिंग - बीपीएससी

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक चल रही है. इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होना है. शिक्षक भर्ती को लेकर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग
author img

By

Published : May 29, 2023, 3:48 PM IST

शिक्षा विभाग और बीपीएससी अधिकारियों के बीच बैठक

पटना: शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बीपीएससी के अधिकारियों के बीच मीटिंग (Meeting Between Officials of Education and BPSC) जारी है. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के वरीय अधिकारी शामिल हैं. यह मीटिंग नई शिक्षक नियमावली 2023 के विज्ञापन और विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा उठाए गए विसंगतियों को लेकर की जा रही है. जानकारी के अनुसार मीटिंग में बीपीएससी अध्यक्ष के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC Exam: अभ्यर्थियों को कम नंबर देने पर बोर्ड को देना होगा स्पष्टीकरण, आयोग ने लिया फैसला

शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच बैठक: जानकारी के अनुसार मीटिंग में दिशा निर्देशों के साथ ही शिक्षकों की मांगों पर भी विचार हो सकता है. बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित हैं. इसके अलावा मीटिंग के अहम बिंदुओं में शिक्षक नियुक्ति को लेकर जारी होने वाली विज्ञापन भी है. मीटिंग में विज्ञापन को लेकर भी सहमति बन सकती है. सहमति के बाद चंद दिनों में विज्ञापन आ सकता है. इधर, छात्र नई नियमावली के आने के बाद से ही इसका विरोध कर रहे हैं और इसे खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

अगस्त महीने में होगी परीक्षा: ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने नई शिक्षक नियमावली 2023 के तहत शिक्षकों की होने वाली नियुक्ति की हिंदी परीक्षा के शेड्यूल को भी जारी कर दिया था. जिसके अनुसार अगस्त माह में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बारे में यूपीएससी के अध्यक्ष ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी. वहीं कुछ शिक्षक संगठनों ने नई शिक्षक नियमावली का विरोध भी किया था और तमाम बिंदुओं को लेकर अपनी नाराजगी और असहमति जताई थी.

शिक्षा विभाग और बीपीएससी अधिकारियों के बीच बैठक

पटना: शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बीपीएससी के अधिकारियों के बीच मीटिंग (Meeting Between Officials of Education and BPSC) जारी है. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के वरीय अधिकारी शामिल हैं. यह मीटिंग नई शिक्षक नियमावली 2023 के विज्ञापन और विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा उठाए गए विसंगतियों को लेकर की जा रही है. जानकारी के अनुसार मीटिंग में बीपीएससी अध्यक्ष के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC Exam: अभ्यर्थियों को कम नंबर देने पर बोर्ड को देना होगा स्पष्टीकरण, आयोग ने लिया फैसला

शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच बैठक: जानकारी के अनुसार मीटिंग में दिशा निर्देशों के साथ ही शिक्षकों की मांगों पर भी विचार हो सकता है. बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित हैं. इसके अलावा मीटिंग के अहम बिंदुओं में शिक्षक नियुक्ति को लेकर जारी होने वाली विज्ञापन भी है. मीटिंग में विज्ञापन को लेकर भी सहमति बन सकती है. सहमति के बाद चंद दिनों में विज्ञापन आ सकता है. इधर, छात्र नई नियमावली के आने के बाद से ही इसका विरोध कर रहे हैं और इसे खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

अगस्त महीने में होगी परीक्षा: ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने नई शिक्षक नियमावली 2023 के तहत शिक्षकों की होने वाली नियुक्ति की हिंदी परीक्षा के शेड्यूल को भी जारी कर दिया था. जिसके अनुसार अगस्त माह में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बारे में यूपीएससी के अध्यक्ष ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी. वहीं कुछ शिक्षक संगठनों ने नई शिक्षक नियमावली का विरोध भी किया था और तमाम बिंदुओं को लेकर अपनी नाराजगी और असहमति जताई थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.