पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. पार्टियां के बीच बैठक का दौड़ शुरू हो गया है. इस बीच रविवार को भारतीय जनता पार्टा द्वारा कोर कमिटी की बैठक की गई. जहां कई अहम फैसले लिए गए और चुनाव को लेकर प्लान तैयार किया गया.
मैराथन बैठक में लिए गए कई फैसले: मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. साल के शुरुआत में ही भाजपा प्रदेश कोर कमिटी की बैठक हुई है. जहां 5 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में कई नीतिगत निर्णय लिए गए है.
भविष्य की रूपरेखा तय की: बिहार में महागठबंधन को शिकस्त देने के लिए भाजपा ने सभी 40 सीटों पर मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ता को तैयार कर रही हैं. नए साल के शुरुआत में ही बैठक के जरिए पार्टी ने भविष्य की रूपरेखा तय कर ली है. इसके लिए बिहार प्रभारी विनोद तावडे और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को टास्क सौंपा है.
प्रबंधन समिति बनाने का फैसला: भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति सभागार में पार्टी ने मिशन 2024 को लेकर मंथन किया. जहां लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्य के लिए कार्य योजना भी बनाई गई. इस दौरान प्रत्येक लोकसभा में चुनाव प्रबंधन समिति बनाने का फैसला लिया गया.
नए मतदाताओं का स्वागत कार्यक्रम: इसले अलावा कार्यकर्ताओं को विधानसभा अनुसार, सभी मोर्चे का सम्मेलन, शक्ति केंद्र प्रमुखों का सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन और नए मतदाताओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही समान विचार वाले संगठन संस्थान और व्यक्ति से संपर्क बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है.
"हम लोगों ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं को होमवर्क भी दे दिया गया है. सीएम नीतीश ने बिहार के अंदर अराजक की स्थिति पैदा कर दी है. जंगलराज वाले लोगों से हाथ मिला लिया है. बिहार के अंदर राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. जहां तक नीतीश कुमार के एनडीए में एंट्री का सवाल है तो केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी है." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
इसे भी पढ़े- भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गये क्लस्टर के प्रभारी भी ले रहे हैं हिस्सा