पटना (मसौढ़ी): बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था (Three-tier Panchayati Raj System in Bihar) के तहत नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर कार्यान्वित करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है. मुख्यमंत्री विकास उन्मुखीकरण कार्यक्रम के माध्यम से गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के तमाम जिलों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिझियों से संवाद कर इसकी शुरुआत की. इस दौरान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज के विभिन्न कार्यक्रमों के बार में प्रशिक्षण देते हुए गांव-गांव में विकास कर आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प भी दिलाया गया.
ये भी पढ़ें-धनरूआ में बीज ग्राम योजना की शुरुआत, किसानों की आय दोगुनी करना उद्देश्य
मुख्यमंत्री विकास उन्मुखी कार्यक्रम की शुरुआत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के तमाम प्रखंडों के पंचायत स्तरीय नवनिर्वाचित चुने गए वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया, जिला पार्षद, सरपंच, पंच से संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जुड़े. इसके बाद सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायतों के होने वाले विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में, पंचायत को चलाने के लिए, सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए और आम जनता को लाभ दिलाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया. इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती विभाग के सभी अधिकारी शामिल रहे.
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाया गया संकल्प: मसौढ़ी अनुमंडल के तीनों प्रखंड के सभी पंचायतों में हर गांव में टीवी, लैपटॉप के माध्यम से पंचायत के सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य और मुखिया ने मुख्यमंत्री के संवाद को गौर से सुना और त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के नियम कानून के बारे में जानकारी ली. पंचायतों में विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जाना और आम जनता को उनके घर तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लिया.
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने सीएम के संवाद को सुना: मुख्यमंत्री विकास उन्मुखी कार्यक्रम के तहत पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांव से लेकर शहर तक सरकार की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने, उसके क्रियान्वयन करने और आम जनता से लेकर पदाधिकारियों तक के सभी माकूल व्यवस्था को लागू करने के लिए भी संकल्प लिया गया. इस मौके पर मसौढ़ी के प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के अलावा प्रत्येक गांव में लोगों ने मुख्यमंत्री का संवाद को सुना.
ये भी पढ़ें-सहरसा में बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं को पार्टी विस्तार को गुर सिखाएं जाएंगे