ETV Bharat / state

महाराष्ट्र मंडल ने बैंड बाजे के साथ दी गणपति बप्पा को विदाई

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:20 PM IST

पटना में महाराष्ट्र मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी का खास आयोजन किया गया था. मंडल ने गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की थी. आज मंगलवार को विधि विधान से गणपति बप्पा को विदाई दी गयी.

पटना में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन
पटना में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन

पटना: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया (Ganesh Chaturthi 2022) जा रहा है. राजधानी पटना में भी गणेश चतुर्थी को लेकर महाराष्ट्र मंडल की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. दारोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल परिसर में पूरे विधि-विधान के साथ लालबाग के राजा भगवान गणेश की पूजा की गई. आज मंगलवार को सातवें दिन नम आंखों से गणपति बप्पा को विदाई (Immersion Of Ganpati Idol In Patna) दी गयी.

यह भी पढ़ें: बिहार के नालंदा में 355 दिन थाना में 'कैद' रहते हैं गणपति, 10 दिनों के लिए देते हैं दर्शन

बैंड-बाजे के साथ विदाई: गणपति बप्पा के विसर्जन में पहुंची महाराष्ट्र के सांगली झांझ पदक बैंड के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. बैंड बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने गणपति बप्पा के जमकर जयकारे लगाएं. शोभा यात्रा दरोगा राय पथ से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए गंगा घाट ले जाया गया. जहां उनसे प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

यह भी पढ़ें: अद्वितीय हैं गया के मूंगे वाले गणेश जी, 18 वीं सदी से यहां आने वालों की हर मन्नतें होती हैं पूरी

हर साल होता है आयोजन: गणपति बप्पा प्रथम पूज्य देवता है. गणेश भगवान की पूजा सबसे पहले होती है. श्रद्धालुओं ने बप्पा को फिर से आने का आग्रह के साथ विदाई किया. महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोसले ने बताया कि मंडल की ओर से हर साल गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जाती है. इस बार भी बड़े ही धूमधाम से गणपति बप्पा का आयोजन किया गया था.

पटना: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया (Ganesh Chaturthi 2022) जा रहा है. राजधानी पटना में भी गणेश चतुर्थी को लेकर महाराष्ट्र मंडल की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. दारोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल परिसर में पूरे विधि-विधान के साथ लालबाग के राजा भगवान गणेश की पूजा की गई. आज मंगलवार को सातवें दिन नम आंखों से गणपति बप्पा को विदाई (Immersion Of Ganpati Idol In Patna) दी गयी.

यह भी पढ़ें: बिहार के नालंदा में 355 दिन थाना में 'कैद' रहते हैं गणपति, 10 दिनों के लिए देते हैं दर्शन

बैंड-बाजे के साथ विदाई: गणपति बप्पा के विसर्जन में पहुंची महाराष्ट्र के सांगली झांझ पदक बैंड के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. बैंड बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने गणपति बप्पा के जमकर जयकारे लगाएं. शोभा यात्रा दरोगा राय पथ से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए गंगा घाट ले जाया गया. जहां उनसे प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

यह भी पढ़ें: अद्वितीय हैं गया के मूंगे वाले गणेश जी, 18 वीं सदी से यहां आने वालों की हर मन्नतें होती हैं पूरी

हर साल होता है आयोजन: गणपति बप्पा प्रथम पूज्य देवता है. गणेश भगवान की पूजा सबसे पहले होती है. श्रद्धालुओं ने बप्पा को फिर से आने का आग्रह के साथ विदाई किया. महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोसले ने बताया कि मंडल की ओर से हर साल गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जाती है. इस बार भी बड़े ही धूमधाम से गणपति बप्पा का आयोजन किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.