पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. जिनमें पटना, गया, अरवल, जहानाबाद, बक्सर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय और भागलपुर शामिल है.
17 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इन जिलों में अगले दो से 3 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार देर शाम यह पूर्वानुमान लगाया था कि बिहार में अगले 2 से 3 दिनों तक अधिकांश जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश और बाढ़ का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.