पटनाः कोविड से जुड़ी मेडिकल एडवाइस के लिए अब आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है. बिहार के कोविड मरीजों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर फोन पर मुफ्त परामर्श देंगे. आईएमए ने कोरोना को देखते हुए 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची जारी की है. जिससे लोग मुफ्त डॉक्टरी परामर्श ले सकते हैं. इससे लोग कोरोना संक्रमण से भी बचे रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
सुबह 10 बजे से और शाम 4 बजे से सुविधा
सुबह 10:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक मुफ्त डॉक्टरी परामर्श लिया जा सकता है. बता दें कि आप बिहार के किसी भी जिले में हों, आप नजदीकी जिले के डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दरभंगा में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर एक्शन, 4 मॉल सील, हिरासत में प्रबंधक
संक्रमण से बचे रहने का कारगर उपाय
देखा जाता है कि लोगों को वायरल फीवर होने के बाद भी लोग अस्पताल जाकर कोरोना जांच करा लेते हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है. इसके रोकथाम के लिए लोग अब डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे.