ETV Bharat / state

'60 वर्ष से अधिक उम्र के डॉक्टरों को कोविड-19 कार्य में लगाए जाने के खिलाफ है आईएमए'

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ अजय कुमार ने कहा कि वह 60 वर्ष से अधिक उम्र के चिकित्सकों को कोविड-19 कार्य में लगाए जाने के खिलाफ है.

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:50 PM IST

doctors
doctors

पटना: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ अजय कुमार ने कहा कि वह 60 वर्ष से अधिक उम्र के चिकित्सकों को कोविड-19 कार्य में लगाए जाने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आज बिहार कोविड-19 बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. आम लोगों में काफी संक्रमण फैल चुका है. यहां तक की चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी काफी संक्रमण फैल चुका है.

डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण राज्य में मौतें बढ़ रही हैं. ऐसे में आईएमए की सलाह को सरकार को तुरंत माननी चाहिए. उन्होंने कहा कि लगभग 5,000 डॉक्टर राज्य में अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. सरकार को बिना किसी शर्त के ऑनलाइन माध्यम से उनको पोस्टिंग देकर ऑनलाइन ही ज्वाइन करा लेना चाहिए.

60 वर्ष से अधिक के डॉक्टरों को कोविड-19 के कार्य से बाहर रखे सरकार
डॉ अजय कुमार ने कहा कि जो डॉक्टर एमबीबीएस पीजी का कोर्स पूरा कर चुके हैं, उनको भी राज्य की विभिन्न अस्पतालों में पोस्टिंग दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से राज्य में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाकर 60 वर्ष से अधिक और इसके आसपास के उम्र के चिकित्सकों को कोविड-19 के कार्य से बाहर रखा जाना चाहिए.

डॉक्टरों के लिए विशेष व्यवस्था की जरुरत
उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी चिकित्सकों की मौत हुई है, सभी 60 वर्ष की आयु के आसपास के थे. साथ ही सरकार को सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट उपलब्ध कराना चाहिए. साथ ही सरकार चिकित्सकों को प्रोत्साहित करते रहे. उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज करने के दौरान चिकित्सक काफी संक्रमित हो रहे हैं. इस कारण सभी अस्पतालों में चिकित्सकों के लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए.

पटना: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ अजय कुमार ने कहा कि वह 60 वर्ष से अधिक उम्र के चिकित्सकों को कोविड-19 कार्य में लगाए जाने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आज बिहार कोविड-19 बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. आम लोगों में काफी संक्रमण फैल चुका है. यहां तक की चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी काफी संक्रमण फैल चुका है.

डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण राज्य में मौतें बढ़ रही हैं. ऐसे में आईएमए की सलाह को सरकार को तुरंत माननी चाहिए. उन्होंने कहा कि लगभग 5,000 डॉक्टर राज्य में अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. सरकार को बिना किसी शर्त के ऑनलाइन माध्यम से उनको पोस्टिंग देकर ऑनलाइन ही ज्वाइन करा लेना चाहिए.

60 वर्ष से अधिक के डॉक्टरों को कोविड-19 के कार्य से बाहर रखे सरकार
डॉ अजय कुमार ने कहा कि जो डॉक्टर एमबीबीएस पीजी का कोर्स पूरा कर चुके हैं, उनको भी राज्य की विभिन्न अस्पतालों में पोस्टिंग दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से राज्य में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाकर 60 वर्ष से अधिक और इसके आसपास के उम्र के चिकित्सकों को कोविड-19 के कार्य से बाहर रखा जाना चाहिए.

डॉक्टरों के लिए विशेष व्यवस्था की जरुरत
उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी चिकित्सकों की मौत हुई है, सभी 60 वर्ष की आयु के आसपास के थे. साथ ही सरकार को सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट उपलब्ध कराना चाहिए. साथ ही सरकार चिकित्सकों को प्रोत्साहित करते रहे. उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज करने के दौरान चिकित्सक काफी संक्रमित हो रहे हैं. इस कारण सभी अस्पतालों में चिकित्सकों के लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.