पटना: लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए काफी लोगों ने मानवता दिखाई. गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास फाउंडेशन सामाजिक संगठन की ओर से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी और संकट की घड़ी में लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार और आईजीआईएमएस (पटना) के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने लोगों में मास्क और साबुन सहित जरूरी सामान अस्पताल में वितरण किया गया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के तहत काम करने की नसीहत दी.
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक बिलास कुमार ने आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल और सभी टीम को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. मौके पर फाउन्डेशन के संरक्षक सह सदस्य- ई. राजेश कुमार, संजय जायसवाल, डॉ. आलोक कुमार, पवन प्रकाश, राकेश पटेल सहित अन्य लोगों ने असहाय लोगों की मदद की. बिलास कुमार ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है.
बिहार में 83 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक आंकड़ा 83 पहुंच चुका है. जिसमें एक की मौत भी हो गई है. हालांकि सरकार और प्रशासन अपनी ओर से लगातार इस महामारी को रोकने के लिए प्रयास कर रही है.