पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास (Iftar Party At CM Nitish Kumar House Today) पर आज इफ्तार पार्टी देंगे. 2 साल के बाद फिर से मुख्यमंत्री आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. कोरोना के कारण इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हो रहा था. इफ्तार पार्टी को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. सभी दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों को भी इफ्तार पर दावत दी गई है.
यह भी पढ़ें- मंत्री जमा खान की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार
दो वर्षों से नहीं हुई थी इफ्तार पार्टीः अब मुख्यमंत्री आवास में एक बार फिर से इफ्तार पार्टी का दौर शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होने वाले इफ्तार पार्टी में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाता रहा है. सहयोगी दल के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टी में पहुंचेंगे. बिहार में राजनीतिक पार्टियों की ओर से इफ्तार पार्टी के बहाने सियासत भी खूब होती रही है, लेकिन पिछले 2 साल से इस पर ब्रेक लग गया था. अब फिर से यह सिलसिला शुरू हो रहा है.
कई आला अधिकारी भी होंगे शामिलः इस इफतार पार्टी में बिहार सरकार के कई मंत्री और आला अधिकारी भी आमंत्रित किये गए हैं. कोरोना के समय को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल सीएम आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं. इस बार भी राज्यपाल से लेकर प्रमुख हस्ती तक मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी में शामिल लेने वाले हैं. इफ्तार पार्टी में बिहार एनडीए के सभी प्रमुख नेता के भाग लेने की संभावना है.
3 अप्रैल से शुरू हुआ है पाक महीनाः आपको बता दें कि रमजान का पाक महीना 3 अप्रैल से शुरू हुआ है. शनिवार 2 अप्रैल को चांद देखे जाने के बाद रविवार से रोजा रखने का ऐलान किया गया था. उसके बाद सियासी गलियारों में इफ्तार की दावत शुरू हो गई. पहले तो उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सुपौल में इफ्तार में शरीक हुए. उसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के आवास पर इफ्तार पार्टी रखी गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP