पटनाः जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर इन दोनों पदयात्रा कर रहे हैं. मंगलवार को अपनी पदयात्रा कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को बड़ा चैलेंज किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू 5 सीट भी जीत लेती है तो वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने दावा भी किया कि इस बार ये लोग नहीं चलने वाले हैं.
"मैंने पहले भी कहा है और आज भी कह रहा हूं. नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत हो रहा है. डूबते हुए राजनेता का अंतिम दाव है कि समाज को बांटकर एक बार किसी तरह अपना काम चला लें, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. मैं लिखकर देता हूं अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 5 सीट अगर आ जाए तो मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए तैयार हूं." - प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
सरकार की कमियों को गिनायाः प्रशांत किशोर पटना में जन सुराज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार की कमियों को गिनाने का काम किया. उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर मुसलमानों को लेकर दोहरी रवैया करने का आरोप लगाया. कहा कि बिहार में 18% मुसलमान हैं, लेकिन 18% में कितने विधायक और मंत्री हैं. बिहार सरकार में सारे डिपार्टमेंट सिर्फ दो लोगों के पास है. इसी दौरान नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि इसबार जेडीयू को 5 सीट भी नहीं आएगी.
'दो व्यक्ति अपना झोली भर रहे हैं': प्रशांत ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार में जो रुपए उगाही वाले डिपार्टमेंट हैं, वे मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री के पास है. 10 से ज्यादा विभाग और 50 परसेंट से ज्यादा बिहार सरकार का बजट सिर्फ दो व्यक्ति के पास है. ये लोग अपनी झोली भरते रहे. जनता के विकास से इन दोनों लोगों को मतलब नहीं है. सीएम बताएं कि अब तक इन्होंने कितने पिछड़े को चुनाव में टिकट दिया है.
'नीतीश कुमार की पारी का अंत': इस दौरान प्रशांत ने राजद पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राजद के पास अभी 75 विधायक हैं, उसमें कितने अति पिछड़ा हैं. प्रशांत किशोर ने जातीय जनगणना रिपोर्ट पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है कि किसी जाति की संख्या बढ़ा दीजिएगा, किसी की संख्या घटा दीजिएगा इससे कुछ होने वाला नहीं है. नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत शुरू हो गया है.