पटना : बिहार सरकार (Bihar Government) के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने एक आईएएस अधिकारी का तबादला किया है. जबकि 2 आईएएस अधिकारियों के अतिरिक्त प्रभार में बदलाव किया गया है. 1995 बैच के आईएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी (IAS officer Vijayalakshmi) का तबादला प्रधान सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Animal and Fisheries Resources Department) में कर दिया है. विजयलक्ष्मी पहले गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के पद पर मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें- बिहार प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को नई जिम्मेवारी, अधिसूचना जारी
जल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2 आईएएस अधिकारी वंदना किन्नी (IAS officer Vandana Kinni) और रवि मनु भाई परमार (IAS officer Ravi Manu Bhai Parmar) को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वंदना किन्नी (Vandana Kinni)कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव और रवि मनु भाई परमार (Ravi Manu Bhai Parmar) बिहार राज फिल्म विकास निगम केएमडी के अतिरिक्त प्रभार में थे. जिन्हें अब अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना: सामान्य प्रशासन विभाग ने 4 IAS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाई
कृषि विभाग के सचिव एम सरवन कुमार को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभाव दिया गया है. हालांकि अब उन्हें पशु एवं मत्स्य विभाग के सचिव पद से मुक्त किया गया है. वहीं आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयसी (IAS officer Vandana Preyasi)को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वंदना प्रेयसी अब तक प्रबंधन निदेशक बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ सहकारिता विभाग की सचिव के पद पर तैनात थीं.