पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में घुड़दौड़ रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी. इस मामले में दीघा थाना (Digha Police Station) की पुलिस ने पति अभिनेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि शुक्रवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ गयी कि पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर गला घोंटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- बकरीद पर सामान लाने को कहा तो पति ने पत्नी को पंखे से लटकाया
उसे लगा कि पत्नी बेहोश है. उसे खुद उपचार के लिए आईजीआईएमएस ले गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस बीच किसी ने इस पूरे मामले की सूचना दीघा थाने को दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही दीघा थाने की पुलिस सीधे आईजीआईएमएस पहुंच गयी. मृतका की पहचान 30 वर्षीय श्वेता सिंह के रूप में हुई है.
'आरोपी पति अभिनेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में मृत युवती के भाई ने उसके पति पर हत्या का केस किया है. हालांकि मारपीट पति-पत्नी के बीच किस वजह से हुई थी. यह साफ नहीं हो पाया है. राजेश कुमार ने बताया कि मृतका श्वेता सिंह का मायका पोल्सन के पास है. अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है. मृतका के पति अभिनेंद्र टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. छानबीन में पता चला कि दोनों हाल ही में सुरेंद्र इंक्लेव में फ्लैट लिया था. दोनों के बीच कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.' -राजेश कुमार, दीघा थानाध्यक्ष
शुक्रवार की रात करीब 10 बजे भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. मारपीट और चिल्लाने की आवाज पड़ोस में रहने वाले लोगों तक पहुंच गई. रात करीब 11 बजे अभिनेंद्र पत्नी को बेहोशी की हालत में आईजीआइएमएस ले गया. यह देख किसी ने दीघा पुलिस को सूचना दे दी. कुछ देर बाद ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. शनिवार को विवाहिता के स्वजनों ने अंतिम संस्कार किया.
यह भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला-गिरफ्तार कर लो