पटना: दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में दहेज नहीं मिलने के कारण पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए पति इलाज कराने के बहाने पत्नी को पटना पीएमसीएच ले गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टर ने स्थानीय पीरबहोर थाना को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद पति समेत पूरा परिवार फरार है.
5 वर्ष पहले हुई थी शादी
सूचना मिलने के बाद मृतिका के पिता परिवार के साथ दुल्हिन बाजार थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष अशोक कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी. बता दें ममता देवी की 5 वर्ष पूर्व दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के दिहुली गांव निवासी सुमन कुमार के साथ शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. लेकिन कुछ समय बाद पति और उसके परिवार चार लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. इसकी वजह से पति-पत्नी के बीच मारपीट भी होने लगी. जिसके बाद दहेज नहीं देने पर बेटी की जलाकर हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृत महिला का पति और परिवार घर छोड़ कर फरार हो चुके हैं. पीरबहोर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.