ETV Bharat / state

पटना: बेटी पैदा होने पर पति ने की पत्नी की हत्या, परिजनों को सूचना देकर हुआ फरार - फांसी का रूप देकर फरार

पटना में बेटी पैदा होने पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार कर फांसी का रूप देकर फरार हो गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

बेटी पैदा होने पर पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 11:23 PM IST

पटना: सरकार ने बेटियों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. लेकिन समाज में आज भी बेटा और बेटी में फर्क किया जाता है. ऐसे में एक पिता ने बेटे की चाह में अपनी पत्नी की बेरहमी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए खुद ही अपनी पत्नि को फांसी लगा दी और कहा कि उसने आत्महत्या कर ली है.

पत्नी को साड़ी से पंखे में लटकाया
परिजनों के मुताबिक बेटी पैदा होने पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार कर फांसी का रूप देकर फरार हो गया. खुशबू की शादी 2014 के दिसम्बर महीने में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सीजन चक निवासी सोनू से हुई थी. लेकिन शराब की लत से मजबूर सोनू खुशबू से रोजाना मारपीट करता था. हद तो तब हुई जब खुशबू ने एक लड़की को जन्म दिया. इसके बाद सोनू ने आक्रोश में आकर खुशबू को मौत के घाट उतार दिया. अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए खुशबू को साड़ी से पंखे में लटका दिया. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर वहां से फरार हो गया.

बेटी पैदा होने पर पति ने की पत्नी की हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से सोनू के परिवार के सारे सदस्य फरार हैं. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. सरकार की कई योजनाओं के बावजूद बेटे की चाहत रखने वाले दरिंदे बेटी के जन्म होने पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर देते हैं. पत्नी की बेदर्दी से पिटाई कर उसे सताया जाता है.

पटना: सरकार ने बेटियों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. लेकिन समाज में आज भी बेटा और बेटी में फर्क किया जाता है. ऐसे में एक पिता ने बेटे की चाह में अपनी पत्नी की बेरहमी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए खुद ही अपनी पत्नि को फांसी लगा दी और कहा कि उसने आत्महत्या कर ली है.

पत्नी को साड़ी से पंखे में लटकाया
परिजनों के मुताबिक बेटी पैदा होने पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार कर फांसी का रूप देकर फरार हो गया. खुशबू की शादी 2014 के दिसम्बर महीने में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सीजन चक निवासी सोनू से हुई थी. लेकिन शराब की लत से मजबूर सोनू खुशबू से रोजाना मारपीट करता था. हद तो तब हुई जब खुशबू ने एक लड़की को जन्म दिया. इसके बाद सोनू ने आक्रोश में आकर खुशबू को मौत के घाट उतार दिया. अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए खुशबू को साड़ी से पंखे में लटका दिया. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर वहां से फरार हो गया.

बेटी पैदा होने पर पति ने की पत्नी की हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से सोनू के परिवार के सारे सदस्य फरार हैं. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. सरकार की कई योजनाओं के बावजूद बेटे की चाहत रखने वाले दरिंदे बेटी के जन्म होने पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर देते हैं. पत्नी की बेदर्दी से पिटाई कर उसे सताया जाता है.

Intro:सरकार लाख दावा बेटियां पैदा होने पर करती है उसके लिये सरकार ने कई योजनाएं बनाई है लेकिन बेटा और बेटी में फर्क समझने बाले आज भी दरिंदा समाज को धूमिल करने में जुटे हैं।आखिर क्या गलती थी रेणु की,जो पति ने इसे वेहरमी से पीटकर इसकी हत्या कर फाँसी का रूप दे दिया जबकि गले मे कोई भी निशान नही।तीन बेटियों के जन्मने के बाद बेदिमाग पति सोनू ने अपने ही पत्नी को बेटा की चाहत में जान ले लिया।


Body:स्टोरी:-बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी की पत्नी की हत्या।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-29-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,बेटा की चाहत रखने बाले दरिंदा जो समाज को कलंकित करने वाला बेदर्दी इंसान जिसने बेटी पैदा होने पर अपनी ही पत्नी को मौत का घाट उतार कर फाँसी का रूप देकर फरार हो गया।खुशबू की शादी 2014 के दिसम्बर महीने में हिन्दू रीतिरिवाज से खुशबू के दादा शकलदीप राम धनरुआ निवासी ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के सीजन चक निवासी सोनू से अपने औकाद के मुताबिक लेदेकर शादी किया,लेकिन शराब के लत से मजबूर सोनू खुशबू को बेदर्दी से पिटता था हद तो तब हुई जब खुशबू ने एक लड़की को जन्म दिया उसके बाद दूसरे फिर तीसरे लड़की को जन्म दिया इससे आक्रोशित सोनू ने कई सालों से बेटी जन्मने से आक्रोश होकर खुशुब को जमकर वेदर्दी की तरह पिटाई करता और आज तो लीला ही समाप्त कर दिया,सोनू बेदर्दी कसाई की तरह खुशबू को पिटाई कर मौत का घाट उतार दिया और अपने आप को वेकसुर साबित होने के लिए उसे साड़ी से पंखे में लटका कर परिजन को सूचना देकर फरार हो गया।फिलहाल सोनू के सारे परिवार फरार है पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गई है।
बाईट(शकलदीप राम-मृतक के दादा और रमेश दुबे-जवान)


Conclusion:सरकार की कई योजनाओं के बाबजूद बेटे की चाहत रखने वाला दरिंदा बेटी जन्मने पर अपनी पत्नी की हत्या आज भी भारी संख्या में हो रहा है।बेटी की भूर्ण हत्या पत्नी की बेदर्दी से पिटाई कई यातनाये सहने के बाबजूद लडकिया सुरक्षित नही है उन्हें अंत मे मौत को गले लगाना ही पड़ता है चाहे वो हत्या हो या आत्महत्या।कुछ भी करे सरकार जबतक समाजिक दबाव लोगो के दिल पर नही होगा उन्हें अपने आप जबतक परिवर्तन नही होगा बेटियां कभी भी सुरक्षित नही होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.