पटना: सरकार ने बेटियों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. लेकिन समाज में आज भी बेटा और बेटी में फर्क किया जाता है. ऐसे में एक पिता ने बेटे की चाह में अपनी पत्नी की बेरहमी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए खुद ही अपनी पत्नि को फांसी लगा दी और कहा कि उसने आत्महत्या कर ली है.
पत्नी को साड़ी से पंखे में लटकाया
परिजनों के मुताबिक बेटी पैदा होने पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार कर फांसी का रूप देकर फरार हो गया. खुशबू की शादी 2014 के दिसम्बर महीने में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सीजन चक निवासी सोनू से हुई थी. लेकिन शराब की लत से मजबूर सोनू खुशबू से रोजाना मारपीट करता था. हद तो तब हुई जब खुशबू ने एक लड़की को जन्म दिया. इसके बाद सोनू ने आक्रोश में आकर खुशबू को मौत के घाट उतार दिया. अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए खुशबू को साड़ी से पंखे में लटका दिया. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर वहां से फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से सोनू के परिवार के सारे सदस्य फरार हैं. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. सरकार की कई योजनाओं के बावजूद बेटे की चाहत रखने वाले दरिंदे बेटी के जन्म होने पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर देते हैं. पत्नी की बेदर्दी से पिटाई कर उसे सताया जाता है.