ETV Bharat / state

पटना: प्रेम विवाह के 4 साल बाद पति ने बच्चे के साथ अपनी पत्नी को घर से निकाला - कानूनी कार्रवाई

पीड़ित युवती का कहना है कि मेरे साथ दरिंदगी की सभी हदों को पार कर दिया गया है. दो माह पहले मेरे ससुर ने मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.

प्रेम विवाह के 4 साल बाद पति ने घर से निकाला
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:59 PM IST

पटना: राजधानी से सटे बिक्रम थाना अंर्तगत हथिसार गांव में एक युवक ने एक युवती से पहले प्रेम विवाह किया. वहीं, शादी के 4 साल बीत जाने के बाद जब पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया तो युवती को साथ दरिंदगीं की सभी हदों को पार कर दिया गया. जिससे तंग आकर पीडि़त युवती ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.

प्रेम विवाह के 4 साल बाद पति ने घर से निकाला

महादलित परिवार से आती है युवती
इस, मामले में पीडि़त युवती पिंकी कुमारी का कहना है कि साल 2014 में हथिसार गांव निवासी बिट्टू कुमार यादव ने मुझे प्रेम जाल में फंसा कर शादी की. शादी के 4 साल मेरे साथ दाम्पत्य जीवन व्यतीत किया. दो साल पहले मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाने लगा.

पीडि़त युवती
पीड़ित महिला

ससुर ने की दुष्कर्म की कोशिश
पीड़ित युवती का कहना है कि मेरे साथ दरिंदगीं की सभी हदों को पार कर दिया गया है. दो माह पहले मेरे ससुर ने मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसका मैंने विरोध किया और थाने में शिकायत दर्ज करवाया था. लेकिन उस समय मेरे साथ सुलह-समझौता कर मामला को रफा-दफा कर दिया. लेकिन घटना के कुछ ही दिनों के बाद मेरे साथ मारपीट कर मुझे मेरे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया और कहा घर लौटने पर हत्या कर शव को गायब कर देंगे. पीडि़त का कहना है कि इस अवस्था में मैं कहां जाउंगी. इसलिए मुझे न्याय चाहिए.

विक्रम थानाध्यक्ष
विक्रम थानाध्यक्ष

उचित कार्रवाई की जाएगी- विक्रम थानाध्यक्ष
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने कहा कि युवती ने अपने पति सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले की छानबीन चल रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

पटना: राजधानी से सटे बिक्रम थाना अंर्तगत हथिसार गांव में एक युवक ने एक युवती से पहले प्रेम विवाह किया. वहीं, शादी के 4 साल बीत जाने के बाद जब पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया तो युवती को साथ दरिंदगीं की सभी हदों को पार कर दिया गया. जिससे तंग आकर पीडि़त युवती ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.

प्रेम विवाह के 4 साल बाद पति ने घर से निकाला

महादलित परिवार से आती है युवती
इस, मामले में पीडि़त युवती पिंकी कुमारी का कहना है कि साल 2014 में हथिसार गांव निवासी बिट्टू कुमार यादव ने मुझे प्रेम जाल में फंसा कर शादी की. शादी के 4 साल मेरे साथ दाम्पत्य जीवन व्यतीत किया. दो साल पहले मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाने लगा.

पीडि़त युवती
पीड़ित महिला

ससुर ने की दुष्कर्म की कोशिश
पीड़ित युवती का कहना है कि मेरे साथ दरिंदगीं की सभी हदों को पार कर दिया गया है. दो माह पहले मेरे ससुर ने मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसका मैंने विरोध किया और थाने में शिकायत दर्ज करवाया था. लेकिन उस समय मेरे साथ सुलह-समझौता कर मामला को रफा-दफा कर दिया. लेकिन घटना के कुछ ही दिनों के बाद मेरे साथ मारपीट कर मुझे मेरे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया और कहा घर लौटने पर हत्या कर शव को गायब कर देंगे. पीडि़त का कहना है कि इस अवस्था में मैं कहां जाउंगी. इसलिए मुझे न्याय चाहिए.

विक्रम थानाध्यक्ष
विक्रम थानाध्यक्ष

उचित कार्रवाई की जाएगी- विक्रम थानाध्यक्ष
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने कहा कि युवती ने अपने पति सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले की छानबीन चल रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:पति ने माशूम बच्चा के साथ पिटाई कर पत्नी को घर से निकला ।
4 वर्ष पूर्व अंतर जातीय किया था प्रेम विवाह ।
पीड़ित पत्नी ने पति शहीत 4 पर पडताड़न कर घर से निकलने का केश कराया दर्ज ।


Body:पटना के सटे बिक्रम थाना के हथिसार गांव की पीड़ित पत्नी ने पुलिस से गुहार लगा रही है ।

बिक्रम थाना के हथिसार गांव के बिटू कुमार यादव ने भुसोला दानापुर निवासी पिंकी कुमारी जो महादलित परिवार से अति है उसके साथ 2014 मे प्रेम विवाह कर 4 साल तक पिंकी के साथ दाम्पत्य जीवन विताय ,दो साल पूर्व पिंकी से एक ने पुत्र को जन्म दिया ,उसके बाद से घर का परिवार पिंकी को प्रदताडित करने लगे ,यह हक की की बार उसके साथ पिटाई करता रहा ,पीड़ित पिंकी ने बताया की दो माह पूर्व ससुर ने मेरे साथ दुष्कर्म करने का कोशिश किया था जिसका मेने विरोध किया और थाना में शिकायत कि थी लेकिन सुलह समझौता कर दिया गया ,उसके बाद कुछ दिनों के बाद फिर मेरे साथ पति मारपीट करने लगे में सहती गई लेकि कल अचानक पिटाई कर घर से निकाल कर बाहर कर दिया और कहा कि घर लोटोगी तो हत्या कर लास को गायब कर देंगे ।डर के मर से पिंकी भागी भागी थाना पहुचकर पति ससुर शहीत 4 लोगो पर केस दर्ज कराई एडिट पिंकी ने पुलिस से गोहार लगा फ्ही है कि बच्चा को लेकर हम किसके पास ओर कहा जाउ।



Conclusion:बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि पिता पिंकी ने पति बिटू यादव सहित 4 लोगो के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है उसके शिकायत पर जांच कर उचित कानून कार्रवाई किया जायेगा ।
बाइट
1पीड़िता (पिंकी कुमारी)
2बिक्रम थानाध्यक्ष(चन्दन कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.