पटना : अनीसाबाद मोड़ के खोजा इमली दरगाह के पास मोटरसाइकिल सवार दम्पति को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पति पप्पू पासवान बुरी तरह घायल हो गया जबकि पत्नी को हल्की चोट लगी है .
घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया . ट्रक ड्राइवर ने मानवता का परिचय देते हुए पति-पत्नी को नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया . मौके पर पहुंचकर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. आसपास के लोगों ने बताया कि पप्पू पासवान अपनी पत्नी के साथ पहाड़पुर स्थित घर लौट रहा था. इसी क्रम में अनीसाबाद के नजदीक ट्रक की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें- पटना: मोहल्ले से लेकर खेतों में चल रही थी भट्ठियां, पुलिस ने सैकड़ों लीटर शराब किया नष्ट
पप्पू पासवान का इलाज कर रहे डॉक्टर अहमद रजा ने बताया कि मरीज को गहरी चोट लगी है और इन्हें तुरंत सर्जरी की जरूरत है .इन्हें 6 घंटा के अंदर ऑपरेशन की जरूरत है . मरीज की स्थिति को गंभीरता से देखते हुए इन्हें पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है.