पटना: पालीगंज अनुमंडल मख्यालय के नई बाजार पीएचसी में अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ आशा व ममता और कुरियर कर्मियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पीएचसी स्वास्थ्यकर्मी एक सप्ताह से विभागीय अधिकारी से मिलकर अपने बकाये वेतन की मांग कर रहे थे.
लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन ही दिया. जिसके बाद मंगलवार से कर्मियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. पीएचसी कर्मी ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिविल सर्जन से निलंबित करने का मांग की है. स्वास्थ्यकर्मी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आवंटन होने के बाद भी दुर्भावना से ग्रसित होकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी वेतन व मानदेय का भुगतान नहीं किया.
संगठन जिला मंत्री अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि पीएचसी कर्मी आशा व ममता दीदियों का विगत एक साल से उनके मानदेय व प्रोत्साहन राशि की भुगतान नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि जान बूझकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी स्वास्थ्यकर्मी को परेशान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: रोक के बाबजूद भी क्षतिग्रस्त पुल से गुजरते हैं वाहन, प्रशासन लापरवाह
स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत के बारे में पूछने पर पीएचसी प्रभारी डॉ आरएस रत्नाकर ने बताया कि मनगढ़ंत और राजनीति से प्रेरित होकर मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राशि का आवंटन प्राप्त होते ही कर्मियों को भुगतान कर दिया जयगा.