ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में शराब तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों लीटर देसी शराब नष्ट

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 3:58 PM IST

मसौढ़ी में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें सैकड़ों लीटर शराब को नष्ट किया गया. साथ ही पुलिस ने शराब बनाने वाले कई उपकरण को भी जब्त कर लिया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया.

hundreds of liters of liquor destroyed by taking action against liquor mafia in masaruhi
hundreds of liters of liquor destroyed by taking action against liquor mafia in masaruhi

पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव में छापेमारी कर दर्जनों घरों में बन रहे शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. इस दौरान सैंकड़ों लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया गया.

पुलिस खेतों और जंगलों में बनाए जा रहे शराब के खिलाफ कार्रवाई कर उसे नष्ट कर देती थी तो शराब माफिया अपने घरों में ही शराब का निर्माण करने लगे. पुलिस को जब इसकी गुप्त सूचना मिली तो इस बार शराब माफियाओं को घरों पर छापेमारी की गई. मसौढ़ी पुलिस ने छापेमारी के बाद आधा दर्जन से अधिक शराब माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

hundreds of liters of liquor destroyed by taking action against liquor mafia in masaruhi
शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस

मसौढ़ी को शराब मुक्त बनाने का प्रयास
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व मसौढ़ी थाना के विधि वयवस्था प्रभारी रंजन रजक खुद कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि मसौढ़ी को शराब मुक्त किया जा सके. इसके लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास जारी है. इस बार पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बनाने के कई उपकरण और 40 लीटर देसी महुआ को जब्त किया है. हालांकि पुलिस की कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव में छापेमारी कर दर्जनों घरों में बन रहे शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. इस दौरान सैंकड़ों लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया गया.

पुलिस खेतों और जंगलों में बनाए जा रहे शराब के खिलाफ कार्रवाई कर उसे नष्ट कर देती थी तो शराब माफिया अपने घरों में ही शराब का निर्माण करने लगे. पुलिस को जब इसकी गुप्त सूचना मिली तो इस बार शराब माफियाओं को घरों पर छापेमारी की गई. मसौढ़ी पुलिस ने छापेमारी के बाद आधा दर्जन से अधिक शराब माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

hundreds of liters of liquor destroyed by taking action against liquor mafia in masaruhi
शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस

मसौढ़ी को शराब मुक्त बनाने का प्रयास
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व मसौढ़ी थाना के विधि वयवस्था प्रभारी रंजन रजक खुद कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि मसौढ़ी को शराब मुक्त किया जा सके. इसके लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास जारी है. इस बार पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बनाने के कई उपकरण और 40 लीटर देसी महुआ को जब्त किया है. हालांकि पुलिस की कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.