पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव में छापेमारी कर दर्जनों घरों में बन रहे शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. इस दौरान सैंकड़ों लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया गया.
पुलिस खेतों और जंगलों में बनाए जा रहे शराब के खिलाफ कार्रवाई कर उसे नष्ट कर देती थी तो शराब माफिया अपने घरों में ही शराब का निर्माण करने लगे. पुलिस को जब इसकी गुप्त सूचना मिली तो इस बार शराब माफियाओं को घरों पर छापेमारी की गई. मसौढ़ी पुलिस ने छापेमारी के बाद आधा दर्जन से अधिक शराब माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मसौढ़ी को शराब मुक्त बनाने का प्रयास
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व मसौढ़ी थाना के विधि वयवस्था प्रभारी रंजन रजक खुद कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि मसौढ़ी को शराब मुक्त किया जा सके. इसके लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास जारी है. इस बार पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बनाने के कई उपकरण और 40 लीटर देसी महुआ को जब्त किया है. हालांकि पुलिस की कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.