ETV Bharat / state

DIG मनु महाराज से मानवाधिकार आयोग ने मांगी मुंगेर कांड की जांच रिपोर्ट

दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान मुंगेर जिले में हुए लाठीचार्ज और गोलीबारी मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज से जांच रिपोर्ट मांगी है. इस मामले को लेकर मानवाधिकार और आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश पधारने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में 29 अक्टूबर को परिवाद पत्र दायर किया था.

पटना
पटना
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 1:49 PM IST

पटना: दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में मुंगेर जिले में हुए लाठीचार्ज और गोलीबारी मामले को लेकर बिहार मानवाधिकार आयोग का रुख सख्त है. आयोग ने मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज से जांच रिपोर्ट मांगी है. आपको बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए गोलीकांड में अनुराग नाम के युवक की मौत हो गई थी. और कई लोग जख्मी हो गए थे.

मुंगेर कांड पर आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले को लेकर मानवाधिकार और आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश पधारने ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में 29 अक्टूबर को परिवाद पत्र दायर किया था. इस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले का हस्तांतरण बिहार मानव आयोग को कर दिया है. हालांकि इस मामले में तत्कालीन मुंगेर के एसपी और डीएम का तबादला किया गया था.

मुंगेर डीआईजी से जांच प्रतिवेदन की मांग
गौरतलब है कि 4 नवंबर को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही अन्य के विरुद्ध परिवाद दर्ज किया गया है. आयोग ने इस मामले में मुंगेर डीआईजी से जांच प्रतिवेदन की मांग की है. 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी दुर्गा प्रतिमा सहित दर्जनों दुर्गा प्रतिमा शहर के विभिन्न सड़कों पर रुकी थी. प्रतिमा को लेकर पुलिस ने जबरन लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया था. जिसका लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की थी. इस मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज से जांच रिपोर्ट मांगी है.

पटना: दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में मुंगेर जिले में हुए लाठीचार्ज और गोलीबारी मामले को लेकर बिहार मानवाधिकार आयोग का रुख सख्त है. आयोग ने मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज से जांच रिपोर्ट मांगी है. आपको बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए गोलीकांड में अनुराग नाम के युवक की मौत हो गई थी. और कई लोग जख्मी हो गए थे.

मुंगेर कांड पर आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले को लेकर मानवाधिकार और आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश पधारने ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में 29 अक्टूबर को परिवाद पत्र दायर किया था. इस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले का हस्तांतरण बिहार मानव आयोग को कर दिया है. हालांकि इस मामले में तत्कालीन मुंगेर के एसपी और डीएम का तबादला किया गया था.

मुंगेर डीआईजी से जांच प्रतिवेदन की मांग
गौरतलब है कि 4 नवंबर को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही अन्य के विरुद्ध परिवाद दर्ज किया गया है. आयोग ने इस मामले में मुंगेर डीआईजी से जांच प्रतिवेदन की मांग की है. 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी दुर्गा प्रतिमा सहित दर्जनों दुर्गा प्रतिमा शहर के विभिन्न सड़कों पर रुकी थी. प्रतिमा को लेकर पुलिस ने जबरन लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया था. जिसका लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की थी. इस मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज से जांच रिपोर्ट मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.