पटना: राजधानी के सचिवालय परिसर में ड्रोन कैमरे से मानव श्रृंखला की तस्वीर ली गई. इसकी फोटोग्राफी के लिए 220 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया. बिहार में तकरीबन 16,500 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई गई. इस मानव श्रृंखला की तस्वीर के लिए 12 हेलिकॉप्टर, 3 छोटे प्लेन और तकरीबन 220 से भी अधिक ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया.
कर्मचारियों में दिखा उत्साह
ड्रोन कैमरे से मानव श्रृंखला की पूरी तस्वीर साफ देखी जा सकती है. इस दौरान खींची गए तस्वीरों को बिहार सरकार जल्द ही सार्वजनिक करेगी. सचिवालय से लेकर राजभवन तक राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी मानव श्रृंखला की कतार में दिखे. रविवार होने के बावजूद सचिवालय परिसर में आज मानव श्रृंखला कार्यक्रम में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
'जीवन के लिए हरियाली सबसे महत्वपूर्ण'
मानव श्रृंखला की कतार में पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम से कदम मिलाकर खड़ी दिखी. सचिवालय कर्मियों का कहना था कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए मानव श्रृंखला से समाज में जागरुकता फैलेगी. जीवन के लिए हरियाली सबसे महत्वपूर्ण है.