पटना: राजधानी के इनकम टैक्स गोलंबर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने सीएए के समर्थन में मानव श्रृंखला बनायी. सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सीएए का समर्थन किया. वहीं, कांग्रेस पर जमकर नारेबाजी की गई. इस मानव श्रृंखला में बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया भी शामिल हुए.
भाजयुमो की मानव श्रृंखला में शामिल होने के बाद बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि विपक्ष देश में सीएए को लेकर लोगों को भ्रम में फैला रहा है. लोगों को भड़काने में लगा है और यही कारण है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के लोग इसके समर्थन में कई कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसके चलते भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने मानव श्रृंखला बनायी है. हम यह चाहते हैं कि लोगों तक यह संदेश जाए कि इस कानून से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, जो कि भारत में रह रहे हैं. यह कानून नागरिकता देने का है, न कि छिनने का.
- भाजयुमो ने कांग्रेस को लेकर जमकर नारेबाजी की.
- युवा कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बना लोगों को जागरूक किया.
- हाथों में सीएए सपोर्ट को लेकर कई नारे लिखीं तख्तियां लिये भाजयुमो ने केंद्र सरकार की सराहना की.
सीएए को लेकर बीजेपी कर रही जागरूक
निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी सीएए को लेकर लोगों के बीच जा रही है और लोगों को यह बता रही है कि यह नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. उसी को आगे बढ़ाने के लिए अब युवा मोर्चा भी कमर कस ली है. विभिन्न तरह के कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह कानून से वैसे लोगों को फायदा मिलेगा, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आना चाहते हैं.